सर्दियों के मौसम में घर में लगाये ये पेड़ पौधे.....
सर्दियों की शुरुवात हो चुकी है और अब धीरे धीरे करके सर्दियाँ अपना रूप ले लेंगी ओर कडकडाती हुई ठण्ड अपना कहर बरसाने लगेगी. सर्दियों के मौसम आते ही कई सारी दिक्कतें भी शुरू हो जाती है. कई सारी बीमारियाँ और सर्दी जुखाम जैसे छोटी छोटी चीजें भी सताने लगती हैं. लेकिन ओएँ सबसे अलग जो सबसे बड़ी समस्या हैं वो है पेड़ पौधों का सुखना या मुझाना. सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा पेड़ पौधे सूखने लगते हैं. जिसकी वजह होती है सही से धुप न मिल पाना. ऐसे मौसम में धुप की कमी की वजह से कई पेड़ मुरझा जाते हैं और देखते ही देखते वो जड़ से ख़तम हो जाते हैं. लेकिन जिन लोगों को घर में बहुत सारे पेड़ पौधे लगाना पसंद है. उनके लिए आज हम कुछ ऐसे पेड़ पौधों की लिस्ट लेकर आये हैं जो सर्दियों के मौसम में भी हरे भरे रहेंगे. तो आइये जान लेते हैं कोण से पेड़ पौधे सर्दियों के मौसम में लगाना बेहतर रहेगा....
अगर आप अपने घर पर फूलों वाले पौधे लगाना चाहते हैं तो आप घर पर गुलाब, कामनी, मोगरा, परिजात, कनेर, गुडहल, रातरानी, आदि सभी फूलों के पौधे सर्दियों के मौसम में आसानी से लग सकते है. इसके अलावा कैलेंडुला, जिसे आमतौर पर पॉट मैरीगोल्ड के रूप में जाना जाता है, ये विभिन्न रंगों पीले, गहरे नारंगी में पाए जाते हैं. पैंसी भी एक शीतकालीन फूल है, जो लगभग सभी रंगों में उपलब्ध है. ये छाया में अच्छी तरह से पनपते हैं. पेटुनिया सर्दियों में उगाना चाहिए, "ग्रैंडिफ्लोरा" पेटुनिया, के फूल बड़े होते हैं और शरद ऋतु और सर्दियों के लिए अच्छे हैं. ये सफेद, पीला, गुलाबी, और काला बैंगनी कलर में आता है.
मटर के पौधे लगाये...
सर्दियों के मौसम में अगर आप अपने घर पर किसी सब्जी का पेड़ लगाना चाहते हैं तो अप मटर का पौधा लगा सकते हैं. इससे आप आसानी से मटर के अच्छे और बढ़िया दाने पा सकते हैं. वहीं इसको लगाने के लिए आपको ज्यादा जतन भी नहीं करना है. यह खाने में काफी स्वादिष्ट होते हैं. इसे लगाना भी काफी आसान होता है. गमले में आप चाहे तो लगा सकती है. इनके बीजों को आप चाहे तो स्प्रे पंप की मदद से पानी दें, ताकि मिट्टी अच्छे से नम हो.
लेमन ग्रास
लेमन ग्रास के पौधे भी आप आसानी से सर्दी के दिनों में लगा सकती है. यह पौधे बाकी के पौधे से काफी अच्छे होते है. एंटी पायरेटिक गुणों से भरपूर यह पौधे आपके काफी काम आ सकता है. इसका उपयोग बुखार के दिनों में करना चाहिए. आप गमले में भी लेमन ग्रास उगा सकती है. गमले में पॉटिंग मिट्टी भरे और मिट्टी में बीज लगाएं और स्प्रे वाटर की मदद से पानी डालते रहें.
No Previous Comments found.