GRAP-4 के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर, उड़ानें प्रभावित, हालात चिंताजनक

GRAP-4 के बावजूद दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर, उड़ानें प्रभावित, हालात चिंताजनक

 

दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर बना हुआ है। ग्रैप-4 (GRAP Stage-IV) की सख्त पाबंदियां लागू होने के बावजूद हवा की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार नहीं हो पा रहा है। राजधानी और आसपास के इलाकों में जहरीली धुंध की मोटी परत छाई हुई है, जिससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सोमवार शाम को AQI 427 रिकॉर्ड किया गया था, जबकि 24 घंटे में इसमें कुछ गिरावट जरूर आई है, लेकिन हालात अब भी चिंताजनक बने हुए हैं। दिल्ली के कई इलाकों जैसे रोहिणी, नरेला, जहांगीरपुरी, आईटीआई शाहदरा और डीटीयू में AQI 300 से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं श्रीनिवासपुरी, पूसा और डीयू नॉर्थ कैंपस में भी हवा बेहद खराब रही।

एनसीआर के शहरों नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर खराब बना हुआ है। खराब मौसम और घने कोहरे का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 131 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि करीब 400 उड़ानें देरी से चलीं।

विशेषज्ञों के अनुसार, तेज हवाओं और मौसम में बदलाव के बिना प्रदूषण से राहत मिलना मुश्किल है। लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.