वैक्सीनेशन टीम के साथ अभद्रता

कोविड-19 से बचाव के लिए गांव में चल रहे कलस्टर अभियान के तहत वैक्सीनेशन करने गई स्वास्थ्यकर्मियों की टीम के साथ गांव में चार लोगों ने अभद्रता की। स्वास्थ्यकर्मियों ने एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर है।

सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम से सीएचओ पूजा विश्वकर्मा के नेतृत्व में नरसिंह सिंह तथा नीरज कोहली खभोर गांव में बुधवार की सुबह 11 बजे वैक्सीनेशन करने के लिए गए थे। आरोप है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की बात पूछने पर एक युवक टीम से भिड़ गया और पहले वैक्सीन लगवाने की बात कहने लगा। इस पर स्वास्थ्यकर्मियों ने जब मना किया तो वह अपने तीन अन्य साथियों के साथ हाथापाई करते हुए अभद्रता व गालीगलौज करने लगा। बाद में प्रधानपति प्रवीन सिंह के साथ गांव के अन्य लोगों के पहुंचने पर किसी तरह मामला शांत हुआ। तब तक चारों युवक धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी स्वास्थ्यकर्मियों ने कंधई पुलिस को देते हुए एक नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर आरिफ हुसैन ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों से अराजक तत्वों द्वारा लगातार अभद्र व्यवहार करने की बात सामने आ रही है, जिसे लेकर कर्मचारियों में रोष भी है। मामले से विभाग के उच्च अधिकारियों तथा पुलिस को अवगत करा दिया गया है।

रिपोटर : बिंदु वर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.