बालिकाओं के बिना समाज का विकास अधूरा

 प्रतापगढ़:  उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्रतापगढ़ जिला जज संजय शंकर पांडे के आदेश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी के निर्देश पर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पट्टी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । सभा को संबोधित करते हुए भूगोल विभागाध्यक्ष डॉक्टर के पी सिंह ने कहा कि बालिकाओं का हमारे समाज में सदैव विशेष स्थान रहा है प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश पांडेय ने कहा कि बालिकाओं को बेहतर शिक्षा के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करने पर हम अच्छे समाज की कल्पना कर सकते हैं इस अवसर पर पीएलबी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पांडे ने अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर चर्चा किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से अधिवक्ता इंद्र प्रसाद तिवारी अजय उपाध्याय संजय श्रीवास्तव प्रतिमा सिंह सुहानी दुबे, स्नेहा सरोज, सृजन मौर्या, कंचन गुप्ता ,श्रद्धा मिश्रा ,प्रिंसी शुक्ला ,खुशी पांडे, अंजली पाठक सहित कई लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर :  रोहित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.