विद्युत एकता एवं कलात्मक झांकी का होगा भव्य आयोजन

प्रतापगढ़ : पट्टी नगर स्थित रायपुर रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सामने भरत मिलाप की शाम 22 नवम्बर को रंगारंग कार्यक्रम होगा , जिसमे गैर जनपद से आये झांकी के कलाकार झांकी के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करेंगे वहीं रंगारंग विद्युत लाइट से पट्टी नगर जगमगा जाएगा ।पट्टी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सातवीं बार विद्युत एकता और कलात्मक झांकी का आयोजन किया जा रहा है ।

इस कार्यक्रम को देखने के लिए पट्टी तहसील क्षेत्र के दर्शक यहां पर काफी संख्या में पहुंचते हैं वही भरत मिलाप के दिन जहां सारी रात दर्शक विद्युत एकता और ग्रुप में झांकी देखने के लिए डटे रहते हैं झांकियों का तथा साउंड का प्रतियोगिता भी होती है जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है कार्यक्रम के संयोजक रोहित जायसवाल ने बताया कि इस बार का कार्यक्रम दूसरे वर्षो की अपेक्षा अधिक आकर्षक होगा ।

समाजसेवी राजेश सिंह का मिलरहा है भरपूर सहयोग प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा विकासखंड के माना पुर गांव के रहने वाले समाजसेवी राजेश सिंह हर बार विद्युत एकता और कलात्मक झांकी को सफल बनाने के लिए सहयोग करते हैं इस बार उन्होंने बढ़-चढ़कर सहयोग करने का वादा किया है।

रिपोर्टर : रोहित जायसवाल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.