इंटरलाकिंग रोड बनने से ग्रामीणों में खुशी, प्रधान की हो रही प्रशंसा

प्रतापगढ़ : गांव का विकास आपसी सामंजस्य और लोगों को मिलाजुला कर काम करने के हुनर को ही सच्चा प्रतिनिधि कहा जाता है। कई समस्याओं और बाधाओं के बीच जब लोगों को सुविधा उपलब्ध होती है तो लोगों में खुशी देखी जाती है। ग्रामसभा छतेड़ी में 90 मीटर की इंटरलॉकिंग तमाम बाधाओं के बाद जब पूरी हो रही है तो ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। पट्टी विकासखंड के सिरनाथपुर ग्रामपंचायत के प्रधान रंजीत यादव ने गांव में सिरनाथपुर मेन मार्ग से प्राथमिक विद्यालय होते हुए मुकेश यादव के घर तक 90 मीटर की इंटरलॉकिंग को शासन से पास कराया है। तीन-चार साल से आवागमन में हो रही दिक्कतों एवं काफी अवरोध के बावजूद सभी लोगों को मिलाकर निर्माण कार्य शुरू हुआ जिस पर काम कराना काफी मुश्किल था।

अपनी सूझबूझ और बेहतर कार्यशैली से रंजीत यादव ने उसे पूरा कर दिखाया। गांव के देवराज यादव, हरिशंकर वर्मा सहित ग्रामीणों का कहना है कि सही प्रतिनिधि हमेशा सही दिशा में सभी लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य करता है। प्रधान रंजीत यादव इस पर खरे उतर रहे हैं । वही इस संबंध में ग्राम प्रधान रंजीत यादव से बात करने पर उन्होंने बताया कि सभी ग्रामीणों का परस्पर सहयोग मिल रहा है। निश्चित रूप से आने वाले भविष्य में सभी के सहयोग से बेहतर से बेहतर कार्य किया जाएगा।

रिपोर्टर : रोहित जायसवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.