प्रयागराज : मिलावटखोरी कर मुनाफा कमा रहे कोरांव के शराब कारोबारी

मिलावटखोरी कर मुनाफा कमा रहे कोरांव के शराब कारोबारी अंग्रेजी व देशी मदिरा की दुकानों पर धड़ल्ले से हो रही नकली शराब की बिक्री प्रत्येक गांवों में फैला शराब माफियाओं का मकड़जाल, गैर प्रांतों के शराब की आवक बढ़ी


कोरांव प्रयागराज : प्रयागराज जनपद के यमुनापार इलाके के कोरांव एवं खीरी थाना क्षेत्रों में शराब माफियाओं की चांदी कट रही है। यहां अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों पर मिलावटखोरी का कारोबार चरम पर है। शराब के शौकीन अपनी जान जोखिम में डालकर नकली व मिलावटी शराब पी रहे हैं। कोरांव में बढ़ रहे शराब के अवैध कारोबार से लोगों के मौत का सिलसिला कब शुरू हो जाएगा इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है। इतना ही नहीं कोरांव एवं खीरी थाना क्षेत्रों के गांवों में जहां मिलावटी नकली शराब की  खेप अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर में देसी एवं अंग्रेजी मदिरा के दुकानदार पहुंचाने का काम कर रहे हैं। वहीं गैर प्रांतों की शराबों की भी आवक बढ़ गई है। क्षेत्रीय चर्चाओं पर गौर करें तो यह पूरा अवैध कारोबार विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से क्षेत्र में फल फूल रहा है। जिन्हें बाकायदा हर महीने मोटी रकम सुविधा शुल्क के रूप में मिलती है। कुछ शराब कारोबारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि विभागीय दलाल क्षेत्र में सक्रिय हैं जो क्षेत्र से वसूली कर विभागीय अफसरों तक प्रत्येक महीने मोटी रकम पहुंचाने का काम करते हैं। कमीशन न देने पर दुकान निरस्त करने की धमकी भी दलालों द्वारा दी जाती है। देसी व अंग्रेजी शराब पीने वाले शौकीनों की बातों पर अगर गौर किया जाए तो उनका कहना है कि कोरांव क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकानें हो अथवा देसी शराब की दुकानें अधिकांश दुकानों पर मिलावट खोरी का कारोबार चल रहा है। शराब के शौकीनों ने कोरांव बाजार में स्थित अंग्रेजी एवं देशी शराब की दुकान को  मिलावट खोरी का केंद्र माना है। इसी प्रकार पसना में स्थित देसी अंग्रेजी व बीयर की दुकानों पर भी मिलावटी व बनावटी शराब का कारोबार चरम पर है। देसी मदिरा की दुकान सिरावल, पचेड़ा, अयोध्या, बैदवार, रामपुर कला में भी नकली व बनावटी तथा मिलावटी शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। इसी प्रकार रतेवरा बाजार में स्थित अंग्रेजी बीयर देसी मदिरा की दुकानों में भी मिलावटी कारोबार सक्रिय है। लेड़ियारी बाजार में भी शराब की दुकानों पर शराब कारोबारियों का अवैध कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है। इसी प्रकार महुली एवं बैठकवा में भी शराब की दुकानों पर नकली शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। इसी प्रकार खीरी थाना क्षेत्र एवं कोरांव थाना क्षेत्र के अधिकांशतर शराब की दुकानों पर शराब माफियाओं का मकड़जाल फैला हुआ है और दुकानदार भी अधिक मुनाफा कमाने के चक्कर मे मिलावटी एवं बनावटी तथा नकली शराब की बिक्री धड़ल्ले से कर रहे हैं। दुकानदारों को प्रशासनिक अफसरों  विभागीय अफसरों का कोई खास नहीं है जिससे यह कारोबार लंबे समय से फल फूल रहा है।

शराब के शौकीनों ने बनावटी शराब को बताया जहरीली

शराब पीने के शौकीनों की बातों पर गौर करें तो कोरांव क्षेत्र में मिलावटी व नकली शराब की ही बिक्री नहीं हो रही है। यहां केमिकलयुक्त बनावटी शराब की भी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। शराब के शौकीनों का मानना है कि मिलावटी शराब से तो कुछ राहत है किंतु बनावटी शराब जहरीली है बनावटी शराब के पीने से कभी भी कोरांव में अप्रिय घटनाएं घट सकती हैं। जब कभी विभागीय अधिकारी जांच पड़ताल भी क्षेत्र में खुली मदिरा की दुकानों पर करते हैं तो शराब माफिया खुद जांच अधिकारियों के साथ रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारी कागजों पर विभागीय खानापूर्ति कर लौट जाते हैं। इस संदर्भ में लगभग 6 माह से नियुक्त आबकारी निरीक्षक कोरांव चंद्र भूषण सिंह से बात जाती है तो वे कहते हैं कि मैं अभी नया नया हूं क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं है जांच कार्यवाही की जाएगी जो भी दोषी दुकानदार होगा उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

शराब पीने के शौकीनों की बातों पर गौर करें तो कोरांव क्षेत्र में मिलावटी व नकली शराब की ही बिक्री नहीं हो रही है। यहां केमिकलयुक्त बनावटी शराब की भी बिक्री धड़ल्ले से जारी है। शराब के शौकीनों का मानना है कि मिलावटी शराब से तो कुछ राहत है किंतु बनावटी शराब जहरीली है बनावटी शराब के पीने से कभी भी कोरांव में अप्रिय घटनाएं घट सकती हैं। जब कभी विभागीय अधिकारी जांच पड़ताल भी क्षेत्र में खुली मदिरा की दुकानों पर करते हैं तो शराब माफिया खुद जांच अधिकारियों के साथ रहते हैं। जिम्मेदार अधिकारी कागजों पर विभागीय खानापूर्ति कर लौट जाते हैं। इस संदर्भ में लगभग 6 माह से नियुक्त आबकारी निरीक्षक कोरांव चंद्र भूषण सिंह से बात जाती है तो वे कहते हैं कि मैं अभी नया नया हूं क्षेत्र के बारे में जानकारी नहीं है जांच कार्यवाही की जाएगी जो भी दोषी दुकानदार होगा उसके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्टर : अनिल कुमार मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.