प्रयागराज : विधायक ने लगवा कौन ब्रह्मा में चौपाल लगाकर गिनाई सरकार की उपलब्धियां

विधायक ने लगवा कौन ब्रह्मा में चौपाल लगाकर गिनाई सरकार की उपलब्धियां चौपाल में भाजपा के कई जिला पदाधिकारी भी रहे मौजूद कोरांव प्रयागराज कोरांव विधायक राजमणि कोल ने विधानसभा क्षेत्र के लौवाकोन व बरौहां गांव में चौपाल लगाकर जहां ग्रामीणों की जन समस्याएं सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों से बात कर उनके निस्तारण के निर्देश दिए वहीं विधायक ने केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों किसानों बेरोजगारों तथा समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने किसान सम्मान निधि उज्जवला योजना का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक किसानों को आज सम्मान पूर्वक 6000 रुपए वार्षिक किसान सम्मान निधि हमारी सरकार देने का काम कर रही है।

कहा कि उज्जवला योजना से महिलाओं के रसोई से धुआं हट रहा है। जिससे स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि गांव में भी अब विकास की बयार बह रही है। इसी प्रकार चौपाल कार्यक्रम में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने  प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी का पांच लाख तक का निशुल्क उपचार कराने का काम कर रही है। जिससे अब गरीबों के भी दिन बहुर रहे हैं। उन्हें उपचार के लिए किसी भी प्रकार की दिक्कतें नहीं हो रही हैं। इस दौरान प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामेश्वर पटेल, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्र योगी, रामकृष्ण केसरी, अनिल मिश्र मंडल महामंत्री, जमुना प्रसाद मिश्र, पीआरओ रामाश्रय शुक्ल सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय किसान व कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


रिपोर्टर: अनिल कुमार मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.