प्रयागराज : ओवर लोड हाईवा गाड़ियां चलने से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना गड्ढों में तब्दील

यमुनापार के घूरपुर विकास खंड  जसरा अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत लालापुर मार्ग लगभग 30 किलोमीटर तक 2 वर्ष पहले बनवाई गई थी जो आज ओवरलोड गाडिया चलने से लगभग 20 जगहो पर बडे़ बडे गड्ढे देखे जा सकते हैं वही कुछ राहगीरों का कहना है कि यह सड़क लगभग 2 वर्ष पहले बनाई गई थी और कुछ चौड़ीकरण भी हुआ था लेकिन  इस रोड पर  अब लालापुर थाना अंतर्गत से सैकड़ों ओवरलोड गाड़ियो के निकलने के कारण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के द्वारा बनाई गई रोडअब प्रशासनिक लापरवाही की भेंट चडी व गड्ढों में तब्दील हो गई है जिससे छोटी गाड़ियों का निकलना काफी मुश्किल होता है वही इन बड़े-बड़े गड्ढों में लोगों का आना जाना मुश्किल भरा रहता है

ब्रस्पतिवार को चितौरी ग्राम सभा में एक हाईवा  गाड़ी  जा फंसी जिसमें  दिन भर आवागमन की परेशानियां बनी रही यह सब देख अब क्षेत्रीय लोगों ने मांग की है की हैं बरसात आने से पहले सड़क को जल्द ही मरम्मत कराई जाए और ओवरलोड गाड़ियो पर  प्रतिबंध लगाया जाए जिससे आवागमन में हो रही परेशानियों से निजात मिल सके।

रिपोर्टर : राकेश पटेल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.