आईडीएमआई योजनान्तर्गत 50 लाख की आर्थिक सहायता हेतु अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थायें छात्रावास/विद्यालय भवन निर्माण

आईडीएमआई योजनान्तर्गत 50 लाख की आर्थिक सहायता हेतु अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थायें छात्रावास/विद्यालय भवन निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव उपलब्ध करायें
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री शिव प्रकाश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद में संचालित अल्पसंख्यक शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि भारत सरकार द्वारा संचालित इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट इन माइनारिटी इंस्टीटयुशन (IDMI) योजनान्तर्गत छात्रावास/विद्यालय भवन निर्माण सम्बन्धी प्रस्ताव अतिशीघ्र उपलब्ध कराये। अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित उक्त योजना के अन्तर्गत ऐसी शिक्षण संस्थाये जिनके पास अपनी भूमि हो तथा अल्पसंख्यक संस्था सम्बन्धी प्रमाण पत्र हो उन्हे 50 लाख तक की सहायता प्रदान किये जाने का प्रावधान है, जिसका 25 प्रतिशत संस्था को वहन करना होगा। उक्त योजना की गाइडलाइन व आवेदन के प्रारूप की प्रति अल्पसंख्यक कल्याण विभाग विकास भवन कक्ष संख्या 50 से प्राप्त कर विस्तृत प्रस्ताव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विकास भवन मे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्टर : डी के मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.