प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के बरदहा गांव में सनसनी खेज हत्या का किया गया खुलासा

प्रयागराज जिले के करछना थाना क्षेत्र के बरदहा गांव में सनसनी खेज हत्या का किया गया खुलासा  रामराज सोनी की हत्या उसके भांजे ने तीन लाख की सुपारी देकर कराई थी-

करछना थाना व क्राइम ब्रांच टीम ने मुकदमे में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।आप को बता दें कि करछना थाना क्षेत्र के बरदहा में गिट्टी बालू का कारोबार करने वाले रामराज सोनी की 26 जुलाई को शाम को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी, जिसकी जानकारी के बाद   एस पी जमुना पार सौरव दीक्षित सीओ करछना राजेश कुमार यादव के साथ क ई  थानो की फोर्स मौके पर पहुंची जिसके बाद देर रात तक घटना से जुड़े बिन्दुओं पर जांच शुरू कर दी जिसके बाद  जमुना पार की क्राइम ब्रांच  प्रभारी संतोष सिंह ने टीम व थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह की टीम ने लगातार छानबीन में घटना का खुलासा करते हुए मुकदमे में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया । बताया गया

कि मृतक रामराज सोनी का भांजा बबलू सोनी पुत्र शोभनाथ सोनी निवासी सिटकहिया थाना कौधियारा ने बिजनेस करने के लिए अपने मामा रामराज सोनी से कुछ वर्ष पहले 10, लाख रुपये उधार लिया था । जिसको लौटाना न पड़े, इसके लिए उसने सूटरो को तीन लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या कराने का ठेका दिया था ।जिस पर सूटरो ने कुछ माह पहले रामराज सोनी पर हत्या करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह बच गया था ।इधर कुछ दिनों से बबलू सोनी सूटरो पर हत्या करने का दबाव बना रहा था ।

जिसमें सूटरो में शामिल अजय पटेल पुत्र कन्हैया निवासी बंधवा थाना मेजा, राम भवन पटेल पुत्र छोटे लाल, निवासी बंधवा थाना मेजा व मोनू कुमार पुत्र प्रेमचन्द निवासी महेवा कुंजल वैश का पूरा थाना करछना ने मिल कर 26 जुलाई को शाम 8 .15 बजे रामराज सोनी के घर पर गोली मार कर हत्या कर फरार हो गयें थें ।पुलिस ने चारों अभियुक्तों के पास से हत्या में शामिल एक मोटरसाइकिल व आला कत्ल के इस्तेमाल में शामिल पिस्टल बरामद कर लिया है, और चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है ।

रिपोर्टर : मंगला प्रसाद पटेल

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.