तमिलनाडु में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई

प्रयागराज घूरपुर में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने तमिलनाडु में शहीद हुए देश के वीर सपूतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की ज्ञातव्य हो कि 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के मुख्य सैन्य सलाहकार जनरल बिपिन रावत उनकी धर्मपत्नी मधुलिका रावत एवं 11 अन्य सैन्य अधिकारी शहीद हो गए थे। हेलीकॉप्टर में कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से एक सैन्य अधिकारी जनरल वरुण सिंह बुरी तरह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। बड़ी संख्या में सैन्य अधिकारियों की शहादत से पूरा देश गमगीन है। जिसके परिपेक्ष में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मंडल उपाध्यक्ष प्रयागराज बंसीलाल पटेल के नेतृत्व में सभी पत्रकारों ने मंगलम गेस्ट हाउस घूरपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए सभी पत्रकारों ने दिवंगत सैन्य अधिकारियों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए गंभीर रूप से घायल वरुण सिंह के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की।

सभी पत्रकारों ने अंत में 2 मिनट का मौन रखकर शहीद हुए सैन्य अधिकारियों के आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉक्टर लालचंद पटेल जिला उपाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, राजेंद्र प्रताप सिंह बारा तहसील अध्यक्ष, आर के शर्मा रामबाबू पटेल, राजू सिंह कुशवाहा, के सी साहू राजेश सोनकर, रोहित शर्मा, अखिलेश यादव, मान सिंह, शंकर लाल साहू, हिमांशु तिवारी, रमेश पटेल सहित दो दर्जन पत्रकार एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर "राकेश पटेल

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.