सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का संपूर्ण जीवन देश को समर्पित- सर्वेश द्विवेदी

प्रयागराज:देश की एकता और अखंडता में सरदार वल्लभ भाई पटेल जी का सहयोग बहुत ही बड़ा रहा है और इनके बगैर अमूल्य भारत निर्माण की बात सोचना भी झूठी होगीl सरदार पटेल का संपूर्ण जीवन देश को समर्पित रहा और उन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने सर्वोच्च जीवन को देश के लिए समर्पित कर दिया था उक्त बातें भारतीय गौ रक्षा संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार द्विवेदी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि के कार्यक्रम पर कहींl आगे बतलाया कि भारत के लौह पुरुष और देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल जी का आज 71वी पुण्यतिथि हैl देश की आजादी में भी सरदार पटेल जी का अहम योगदान रहा था लेकिन उससे कहीं ज्यादा योगदान उन्होंने आजाद भारत को एक करने में किया था l

15 अगस्त 1947 को जब देश आजाद हुआ तब देश में छोटी-बड़ी 562 रियासतें थी जिनमें से कई रियासतों ने तो अपने को आजाद रहने का फैसला लिया था परंतु सरदार जी के अथक प्रयास से इन सब को भारत में मिलाया गयाl आजादी के बाद जब हैदराबाद और जूनागढ़ ने भारत में मिलने से मना कर दिया इसके पीछे पाकिस्तान और मोहम्मद अली जिन्ना की चाल थी लेकिन हैदराबाद में सरदार पटेल ने सेना भेजकर बड़ी ही बुद्धिमत्ता के साथ वहां के निजाम का आत्मसमर्पण करवा लियाl वही जूनागढ़ में जनता के विद्रोह से घबराकर वहां का नवाब पाकिस्तान चला गया lइसी तरह भोपाल के नवाब हमीदुल्लाह खान ने भी शर्त रख दी कि वह या तो आजाद रहेंगे या पाकिस्तान में मिल जाएंगे लेकिन सरदार पटेल की बुद्धिमत्ता की वजह से भोपाल के नवाब ने हार मान ली और 1 जून 1949 को भोपाल का भारत का हिस्सा बना लिया गयाl आज के ही दिन अर्थात 15 दिसंबर 1950 की सुबह 3:00 बजे पटेल जी को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गए और रात्रि 9: 37 पर सरदार पटेल जी ने आखिरी सांस लीl आज की राजनीति में सरदार पटेल का संपूर्ण जीवन एक प्रेरणा स्त्रोत की तरह है और अगर आज के राजनेता उनके जीवन से थोड़ी सी भी सीख ले ले तो हमारा देश बहुत ही जल्द एक बार फिर से सोने की चिड़िया कहलाएगाl

रिपोर्टर: अनिल कुमार मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.