अवैध कारोबारी हो जाते हैं सतर्क जिससे नहीं होता है अवैध कारोबार का भंडाफोड़

प्रयागराज: कोरांव प्रयागराज कोरांव क्षेत्र में लगातार अवैध शराब का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। आबकारी विभाग व स्थानीय पुलिस प्रशासन इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम दिख रहा है। अवैध शराब कारोबारी व शराब के शौकीन तो चर्चा यहां तक करते हैं कि छापेमारी व जांच पड़ताल की कार्रवाई के पूर्व ही अवैध शराब के कारोबारियों को सूचना दे दी जाती है जिससे वे सतर्क हो जाते हैं, और जांच टीम महज कागजी कोरम पूरा कर लौट जाती है। जिससे अवैध कारोबार जस का तस चलता रहता है। अभी हाल में ही मांडा थाना क्षेत्र के कूदर गांव में पुलिस व आबकारी टीम ने छापेमारी की जहां अवैध शराब कारोबारी ही यह चर्चा करते देखे गए कि जांच के पूर्व ही पुलिस व शराब माफियाओं के दलाल जांच कार्रवाई की सूचना भनक लगते ही देने का काम करते हैं जिससे अवैध शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ नहीं हो पा रहा है। आखिरकार जांच अधिकारियों के छापेमारी की जानकारी दलालों व शराब कारोबारियों को कैसे हो रही है इस पर भी लोगों की उंगली उठना लाजिमी है। कोरांव खीरी एवं मांडा थाना क्षेत्र में कुछ गांव तो ऐसे हैं जहां कुटीर उद्योग के रूप में बनावटी व महुआ की कच्ची शराब तथा नकली शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। जिसकी आपूर्ति जनपद के साथ-साथ गैर जनपदों व गैर प्रांतों में भी हो रही है, किंतु आबकारी अधिकारी दलालों की शह पर मलाई काट रहे हैं और शराब दुकानदार व्यवसाई भी मालामाल हो रहे हैं। अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भी व्यापक पैमाने पर जहां मिलावटखोरी का कार्य चल रहा है वहीं देसी मदिरा दुकानों पर तो यह कारोबार चरम पर है। क्षेत्र के भोगन, महुली, पियरी, कूदर, सिपौवा, कुकुराहटा समेत दर्जनों गांवों में देशी शराब की दुकानों पर जहां मिलावट खोरी का काम चल रहा है, वहीं महुआ की कच्ची शराब के साथ यूरिया व केमिकल युक्त शराब भी लगातार बनाई जा रही है किंतु आबकारी विभाग मूकदर्शक बना हुआ है।

 

रिपोर्टर: अनिल कुमार मौर्य
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.