Privacy पसंद है तो अपने Smartphone में तुरंत बदल लें ये Settings......

आज के बदलते दौर में कभी को टेक-सैवी हो चुके है ....लोगो को टेक्नोलॉजी का साथ खूब भा रहा है .आज किसके पास भला फोन नहीं है ..भेल इंटरनेट हर कोई ना इस्तेमाल कर पाता हो ..मगर मोबाइल तो आज हर हाथों में हैं और युवाओं को तो स्मार्टफोन का क्रेज इतना है कि उनको हर साल नया फोन चाहिए होता है . हर साल वो अपडेटेड वर्जन पर रहना चाहते हैं ..लेकिन टेक्नोलॉजी के बढ़ते साथ के साथ बहुत सी मुसीबतें भी आने लगे हैं ..सबसे बड़ी मुसीबत है प्राइवेसी की ...आज के यूजर्श प्राइवेसी तो खूब चाहते हैं , लेकिन चाहकर भी प्राइवेसी में रह नहीं पाते ...क्योंकि उनके हाथ में रहने वाला फोन ही ऐसा नहीं होने देता ... हम स्मार्टफोन्स तो चलाते हैं लेकिन जिस फीर्चस का ध्यान रखना चाहिए उन फीर्चस पर ध्यान नहीं दे पाते और अपनी निजी जानकारियां जाने अनजाने शेयर करते रहते हैं.. प्राइवेसी को मेटेन रखना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन्स की सेटिंग्स को बदलना होगा ........तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर फोन्स में क्या सेटिंग्स करने की जरूरत है जिससे प्राइवेसी को कोई खतरा ना रहे ... 

सबसे पहले तो आपको पर्सनलाइज्ड Ads या विज्ञापन को अपने फोन सेटिंग से हटाने की जरूरत है ... ऐसा क्यों ये भी बात देंते हैं , आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि गूगल पर आपने किसी चीज का सर्च किया .....और फिर उसे बंद कर दिया ...लेकिन थोड़ी देर बाद वो आपको सब जगह यहां तक की सोशल मीडिया पर भी Ads के रूप में दिखाई देने लगती है .फिर आप सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता ...आपने क्या सोचा ये इंटरनेट को कैसे पता चला ...दरसल ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आपने अपने फोन में  पर्सनलाइज्ड Ads की सेटिंग को ऑफ नहीं किया है . इसीलिए अगर ऐसा करने से बचना चाहते हैं तो पर्सनलाइज्ड Ads को तुरंत ऑफ करें ..........

प्राइवेसी को मेंटेन रखने के लिए दूसरी जरूरी चीज है कि लोकेशन को हमेशा ऑन नहीं रखना चाहिए ..अगर आप अपने स्मार्टफोन में लोकेशन को हमेशा ऑन रखते हैं तो हर समय आपकी लोकेशन को ट्रैक होती रहेगी... यानी आप कब, कहां गए और कितनी देर रुके यह सब आपके फोन को पता होता है. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि आपका फोन लोकेशन न ट्रैक करे तो आपको इसे बंद कर देना चाहिए..

इसके अलावा अब आजकल लोग अपने फोन में इंटरनेट हर वक्त ऑन रखते हैं ...  WiFi से भी कनेक्ट रहते है ऐसे में एक गलती ये भी कर देते है कि फोन का हॉस्टपॉट बंद करना भूल जाते है ....ऐसे में अगर पासवर्ड नहीं लगा है तो आपके फोन से कोई भी कनेक्ट हो सकता है और आपके फोन के साथ कोई खिलवाड़ करना आसान हो सकता है . यहां तक की WiFi और Bluetooth की जरूरत न हो उस समय आपको अपने स्मार्टफोन में WiFi-Bluetooth स्कैनिंग को बंद ही रखना चाहिए

सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन:अपने स्मार्टफोन की प्राइवेसी के लिए आपको ‘सेंसिटिव इंफॉर्मेशन ऑन लॉक स्क्रीन’ को हमेशा एक्टिवेट ही रखना चाहिए. क्योंकि इसके एक्टिवेट नहीं रहने से लॉक स्क्रीन में भी मैसेज के नोटिफिकेशन दिखाई देते रहते हैं. ऐसे में कोई भी आपकी बैंकिंग डिटेल और अन्य सेंसिटिव इंफॉर्मेशन देख सकता है. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.