एनजीओ प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता भाजपा सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं : अरविंद श्रीवास्तव

रायबरेली: भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट की संस्तुति पर भाजपा ज़िला अध्यक्ष रामदेव पाल द्वारा रायबरेली ज़िले के सभी मंडलों में मंडल संयोजको एवं सहसंयोजको की घोषणा कर दी गई। इस अवसर पर एनजीओ प्रकोष्ठ अवध के क्षेत्रीय संयोजक डॉ. राजेश श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय सह संयोजक संतोष श्रीवस्तव द्वारा नवीन दायित्वधारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित भी किया गया। एनजीओ प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविंद श्रीवास्तव ने सभी नवनियुक्त दायित्व धारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आम नागरिकों की सुविधा और जरूरत के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा अनेकों जन कल्याणकारी योजना चलाई जा रही हैं, उन्होंने एनजीओ प्रकोष्ठ के सभी मंडल संयोजक एवं सह संयोजको से आह्वान किया कि जागरूकता शिविर लगाकर अपने-अपने क्षेत्र और गावों में इन योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी आम नागरिकों को एनजीओ के माध्यम से उपलब्ध कराएं। पार्टी द्वारा स्वामी जितेन्द्र भारतीय को जहां एनजीओ प्रकोष्ठ मे ज़िला सह संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया वहीं सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर पूर्वी मे चन्द्रभान गौतम, नगर पश्चिमी मे रमेश श्रीवास्तव, अमांवा में अभय सिंह, राही में दया शंकर गुप्ता, बेलाभेला मे सुमित सिंह को मंडल संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया। हरचंदपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हरचंदपुर मंडल की बागडोर शकुंतला तिवारी को सौंपी गई, सतांव से भानु पाल सिंह, खीरों से अजय गुप्ता, सेमरी से विद्याशंकर दीक्षित को संयोजक नियुक्त किया गया।

इसी क्रम में ऊंचाहार मे संतोष गुप्ता, रोहनिया मे रंजीत विश्वकर्मा, जगतपुर मे आदित्य सिंह खजुरी, दीनशाह गौरा मे दीपक पासवान को जिम्मेदारी सौंपी गई। सतीश तिवारी को बछरावा, अखिलेश शुक्ला को महाराजगंज, बलबीर सिंह को शिवगढ़, फूलचंद मौर्य को पहरेमऊ का संयोजक नियुक्त किया गया। सरेनी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले डलमऊ, बेनीमाधव गंज, सरेनी, लालगंज, गेगांसो मंडल में क्रमशः जहां शैलेंद्र लोधी, संजय कुमार, नीरज पांडेय, राजा शुक्ला, संतोष पाण्डेय को संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया, वहीं सलोन मे अरुण सिंह, सूची मे छैल बिहारी पाल, डीह मे रवि शंकर त्रिवेदी, छतोह मे बद्री पाल को मंडल संयोजक नियुक्त किया गया।

रिपोर्टर ; इंद्रेष

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.