डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षित माथुर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बचत भवन स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में अवैध निर्मित कटो, प्रभावी पेट्रोलिंग, पार्किंग व्यवस्था, हिट एवं रन के मामलों, स्टेट हाईवे-वन एवं नेशनल हाईवे-वन को मॉडल सेफ रोड चयन, सड़क सुरक्षा से संबंधित की गई प्रवर्तन कार्यवाही, एक्सिडेंट एंट्री को अद्यतन किया जाना, चौराहों को यातायात की दृष्टि से सुगम सरल बनाना, सड़कों पर अतिक्रमण को हटाना, लालगंज बाईपास के कार्यों की समीक्षा व ब्लैक स्पॉट संबंधी एजेंडों पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण की कार्यवाही को आगे भी जारी रखा जाए। निर्देश दिए की ई रिक्शा चालकों के लिए रूट निर्धारित कर दिए जाएं। हिट एवं रन के मामले में स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना से प्रभावित व्यक्ति को तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय में लाने वाले व्यक्तियों को भी गुड सेमीटरन मानते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाए। प्रचार प्रचार के माध्यम से लोगों को रोड पर घायल व्यक्तियों को चिकित्सालय लाने के लिए प्रोत्साहित भी किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों पर नियमित रूप से पेट्रोलिंग कराई जाए। यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। नगर पालिका को निर्देश दिया कि चौराहों की नियमित रूप से साफ सफाई कराई जाए। पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉटों का चिन्हॉकन कर सुधारीकरण की कार्यवाही शीघ्र पूरी कराई जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन सिद्धार्थ, ईओ नगर पालिका स्वर्ण सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण,सहायक सम्भागीय अधिकारी परिवहन,एसीएमओ सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : देवराज
No Previous Comments found.