प्रदीप मिश्रा का नगर आगमन आज , कल से होगी शिव महापुराण कथा

रायपुर - छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी स्थित दही हांडी मैदान में कल 09 नवंबर से 13 नवम्बर तक दोपहर एक बजे से चार बजे तक शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। इस खास मौके पर सीहोर वाले कथाकार आचार्य पंडित प्रदीप मिश्रा के श्रीमुख से भक्तों को शिव महापुराण कथा का रसपान करने का सौभाग्य मिलेगा।इस धार्मिक कार्यक्रम में लाखों की तादाद में भक्तों के आगमन की उम्मीद जताई जा रही है , जिसे देखते हुये भक्तों के बैठने और कथा का आनंद लेने के दृष्टिकोण से आयोजन स्थल पर पूरी व्यवस्थायें की जा रही है। इतना ही नहीं कार्यक्रम स्थल में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही हर संभव इंतजाम किये गये हैं। कार्यक्रम के आयोजन समिति ने जानकारी देते हुये बताया कि कथाकार प्रदीप मिश्रा की कथा राजधानी में हो सके , इसके लिये काफी समय से प्रयास किया जा रहा था। आखिरकार महाराजश्री ने यह मौका रायपुर को दिया। इसके तहत आज 08 नवंबर को सीहोर वाले महाराज प्रदीप मिश्रा जी का आगमन राजधानी में होगा। माना विमानतल से महाराजजी सीधे भारत माता चौक पहुंचेंगे , जहां शाम पांच बजे भक्तों के द्वारा महाराजजी का भव्य स्वागत वंदन अभिनंदन किया जायेगा और उसके बाद उनका काफिला हनुमान मंदिर शुक्रवारी बाजार , पहाड़ी चौक से गुढ़ियारी भ्रमण करते हुये कथा स्थल दही हांडी मैदान गुढ़ियारी पहुंचेगी। उनकी कथा में रायपुर के साथ ही अन्य स्थानों से आने वाले भक्तों के लिये पार्किंग की व्यवस्था डब्ल्यूआरएस मैदान में की गई है। इसके अलावा भक्तों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और वापस ले जाने के लिये 300 ई-रिक्शा की व्यवस्था की गई है। कथा का रसपान करने में किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखा जा रहा है , इसलिये कार्यक्रम स्थल में सुबह से ही आयोजन समिति के सदस्य मातायें बहने और भाई बंधु अपनी अनमोल सेवा दे रहे हैं। बाहर से आने वाले श्रद्धलुओं को कार्यक्रम स्थल पहुंचने के लिये कठिनाई ना हो इसलिये एक्सप्रेस वे मार्ग रेल्वे स्टेशन के पास से अलग मार्ग की व्यवस्था की जा रही है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी शासकीय विभागों का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है!

रिपोर्ट :भुपेन्द्र यादव  

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.