सुंदरकांड पाठ कर भक्तों ने बनाया डबल वर्ल्ड रिकॉर्ड

रायपुर - भिलाई के जयंती स्टेडियम के समीप आठ एकड़ परिसर में इक्कीस हजार से भी ज्यादा भक्तों ने सर्वकल्याणार्थ एक साथ तुलसीदास कृत सुंदरकांड पाठ कर विश्व रिकार्ड बना दिया। आयोजन समिति के संयोजक व दुर्ग  सांसद विजय बघेल को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के डॉ. मनीष विश्नोई ने सर्टिफिकेट प्रदान किया। सांसद विजय बघेल ने गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिये सभी आयोजकों , कार्यकर्त्ताओं को बधाई दी और पुलिस प्रशासन सहित समस्त समाज के प्रमुख पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। यह सुंदरकांड का सस्वर पाठ अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी के नेतृत्व में वर्ल्ड रिकॉर्ड रिकॉर्ड बनाया , इसमें कान्हा महाराज एवं और उनके सदस्यों ने भी प्रस्तुति दी। सुंदरकांड पाठ के दौरान भक्तगण जय श्रीराम के जयघोष लगाते रहे। आयोजन में हिस्सा लेने के लिये नि:शुल्क पंजीयन के लिये क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई थी। इस पाठ में इक्कीस हजार लोगों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुये पच्चीस हजार से भी ज्यादा लोग शामिल हुये। इस आयोजन में विद्यार्थियों से लेकर सामान्य कर्मचारी , अधिकारी , समाजसेवी महिला - पुरुष तथा पुजारी शामिल हुये। अंचल में सुंदरकांड पाठ के लिये इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के शामिल होने का यह पहला अवसर था। सभी सुंदरकांड का पाठ करने वालों के लिये दुपट्टा सुंदरकांड पुस्तिका आयोजकों की ओर से प्रदान की गई थी। बेहतर व्यवस्था के पुलिस प्रशासन की सहायता ली गई। आयोजन समिति ने इस मौके पर सभी धर्म प्रमुखों को मंच देकर कौमी एकता का संदेश दिया। लगभग दस दिनों से हजारों कार्यकर्ता दिन रात इस कार्यक्रम की तैयारी में लगे हुये थे। संयोजक सांसद विजय बघेल लगातार कार्यक्रम की देखरेख कर रहे थे। सुंदरकांड पाठ के तुरंत बाद भोग महाप्रसाद की व्यवस्था की गई। सुंदरकांड पाठ के पश्चात महाआरती एवं सांसद विजय बघेल ने सुख के सब साथी सुख में ना कोई का शानदार गीत प्रस्तुत किया। इस सुंदरकांड आयोजन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय , दयालदास बघेल , रमशीला साहू सहित विभिन्न समाज के धर्मगुरु और समाज प्रमुख उपस्थित थे। इस आयोजन में छावनी थाना टीआई मोनिका पांडेय और कोतवाली थाना एसआई संगीता मिश्रा महिलाओं की सुरक्षा हेतु विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

एक साथ बनाया दो वर्ल्ड रिकार्ड

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रभारी डॉ मनीष विश्नोई ने पूरे विश्व में सुंदरकांड के कथा स्थल पर लार्ज नंबर ऑफ सीट्स यानि एक साथ सबसे अधिक संख्या में आसन का वितरण व व्यवस्था व लार्ज नंबर ऑफ स्टेडिग पोजिशन यानि एक साथ काफी संख्या में दोनों हाथ ऊपर कर जयघोष करने की घोषणा करते हुये आयोजनकर्ता सांसद विजय बघेल को प्रोविजनल सर्टिफिकेट यानि प्रारंभिक प्रमाण पत्र प्रदान किया।

रिपोर्ट - भुपेन्द्र यादव

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.