क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी रामपाल सिंह राजपूत

रायसेन :    मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत सिलवानी जनपद के ग्राम तुलसीपार में आयोजित शिविर का सिलवानी विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत  द्वारा कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलित कर शुभारं किया गया। उन्होंने शिविर स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया तथा अभी तक प्राप्त हुए आवेदनों सहित अन्य जानकारी ली। विधायक श्री सिंह ने कहा कि गांव है हम सभी इस क्षेत्र में मिलकर विकास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना से किसानों को लाभांवित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए तथा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से प्रतिवर्ष 4 हजार रुपये प्रदान कर किसानों को मजबूत किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 31 अक्टूबर तक जारी रहेगा। अभियान में शासन की योजनाओं से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए ग्राम पंचायतवार शिविर लगाये जा रहे हैं। कार्यक्रम में 50 से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए। उपस्थित लोगों की जन समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर  जनपद अध्यक्ष  तरुवर सिंह राजपूत , भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : राजेश साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.