भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद्भभागवत कथा, यात्रा में जमकर झूमे भक्त

रायसेन : सिलवानी में भव्य कलश यात्रा के साथ  श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं कलश लेकर श्री कृष्ण राधा का गुणगान करते हुए चल रही थी। श्रद्धालु हरे रामा हरे कृष्णा की धुन पर झूमते गाते हुए चल रहे थे।

कलश यात्रा का जगह जगह  स्वागत नगरवासियों ने पुष्प वर्षा कर किया। सिलवानी नगर में शुरू हुई सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा में  सर्वप्रथम प्रथम विजया सेन मंदिर पर आयोजक परिवार के द्वारा मां विजया सेन मंदिर पर पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात कलश यात्रा प्रारंभ हुई । कलश यात्रा में सबसे आगे  आयोजक परिवार के अशोक रघुवंशी एवं उनकी धर्मपत्नी अपने सर पर श्रीमद्भागवत महापुराण को लेकर लेकर चल रही थी। इसके पश्चात महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर भगवान श्री कृष्ण व राधा रानी का गुणगान करते हुए चल रहे थे। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भजन कीर्तन कर श्री कृष्ण का जयकारा लगाते हुए जय घोष कर रहे थे। बैंड बाजों ङीजे की भक्ति धुनों पर युवा थिरकते हुए चल रहे थे।

जैसे ही हरे रामा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे की धुन छेड़ी तो कलश यात्रा में मौजूद श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गए। कलश यात्रा विजया सेन मंदिर से प्रारंभ होकर  सिलवानी नगर के मुख्य मार्ग होते हुए आयोजक परिवार के  निवास के पीछे कथा स्थल तक पहुंची। कथा स्थल पर पंडितों द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ कलश यात्रा का विधि विधान से पूजन किया गया इसके बाद श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुई।

रिपोर्टर : राजेश साहू 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.