स्कूल के सामने बना कचरा घर

रायसेन : सिलवानी साशकीय प्राथमिक शाला इंदिरा आवास के सामने लोगों ने कचरा घर बना  रखा है जिसको जो मर्जी चाहे वह करता रहता है इस बात की शिकायत पार्षद से भी जनता ने की थी पार्षद ने लोगों को आश्वासन दिया था कि हम काम करा देंगे लेकिन आए दिन लोग स्कूल के सामने कचरा घर बना कर रख दिया है कोई कहने के लिए तैयार नहीं क्योंकि लोगों ने लड़नें का मन बना रखा है इस तरह से कोई किसी से कुछ कहता नहीं वहीं शिक्षा विभाग की उदासीनता है शिक्षा विभाग के कर्मचारी मुंह ताकते रहते हैं लेकिन कभी कहने के लिए तैयार नहीं है कि यहां पर कचरा ना फैलाओ शिक्षक लोग केवल मोबाइल खेलने में लगे रहते हैं पढ़ाई तो कोसों दूर है अगर बच्चों की सही परीक्षा ली ली जाए तो पोल खुल जाएगी शिक्षा की हकीकत क्या है।

इस समय सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है आए दिन घोषणाएं हो रही और वही शिक्षा की दुर्दशा का दर्द कहा नहीं जा सकता जो भी कहेगा वह लड़ाई के लिए तैयार हो जाए इस तरह से चल रहा है मोहल्ले का माहौल और लोग झेल रहे परेशानी कोई कहने सुनने वाला नहीं और वही सिलवानी नगर पंचायत वाहवारी का ढिंढोरा पीट रही है और हकीकत का दर्शन सामने है।

रिपोर्टर : राजेश साहू

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.