महू दरबार सांवलिया सेठ मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव संपन्न

राजस्थान :  सौभाग्य पंचमी बुधवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन महू दरबार सांवलिया सेठ मंदिर बकानी में संपन्न हुआ इस अवसर पर प्रात काल ब्रह्म मुहूर्त में ही सांवलिया सेठ अभिषेक के उपरांत विशेष श्रृंगार किया गया तत्पश्चात राज्य श्री शृंगार 1008 तुलसी दल विष्णु सहस्त्रनाम के समर्पित किए गए दोपहर में यज्ञ हवन पूजन व भजन संध्या का आयोजन किया गया सांवलिया सेठ को अन्नकूट महोत्सव पर छप्पन भोग का भोग समर्पित कर महा आरती  दरबार धाम के संरक्षक यशवंत सिंह सोलंकी द्वारा की गई संध्या काल उपरांत महाप्रसादी का वितरण उपस्थित श्रद्धालु भक्त जनों में किया गया  महू दरबार में मुक्ता पंचमी हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई

रिपोर्टर : रमेश शर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.