बेजुबान पक्षियों के लिए विद्यालय परिसर में लगाए परिंडे

बालोतरा (बाड़मेर)राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमाराम की ढाणी कंवरली के विद्यालय में पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिलाध्यक्ष सालगराम परिहार की प्रेरणा से पक्षियों के लिए परिंडे लगाए।संस्था प्रधान बुद्धाराम ने अपने विद्यालय में कोविड-19 के चलते विद्यालय में गर्मी से राहत पाने के लिए पक्षियों के लिए परिंदे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का एक उदाहरण पेश किया है।इसके अलावा विद्यालय में पेड़ पौधों की सुरक्षा के लिए बाड़े बंदी कर तथा पौधों को नित्य प्रति पानी देकर जीवित बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।विद्यालय में भामाशाह को प्रेरित कार रंग रोगन आदि का कार्य भी किया गया है। जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार की प्रेरणा से विद्यालय में 50 पौधे लगाए गए हैं जो कि सभी जीवित है विद्यालय के वातावरण को हरा भरा बनाने तथा स्वच्छ बनाने का पूरा प्रयास संस्था प्रधान द्वारा किया जा रहा है।इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी केहराराम, बीजा राम ने भी पक्षियों के लिए परिंडे लगाने में सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्टर: गोविंद दाखा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.