ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर बांटे मास्क

बालोतरा:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए उपखंड क्षेत्र के आसोतरा, पचपदरा, भांडियावास, थोब, रेवाड़ा व सरवड़ी के स्वास्थ्य केंद्रों एवं कोविड टीकाकरण सेंटर पर सामाजिक सरोकार निभाते हुए मास्क, सेनेटाइजर व पीपीई किट वितरण किए गए। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने बताया कि सोमवार को इन ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत डॉक्टर, नर्सेज, चिकित्साकर्मियों, मरीजों व जरूरतमंदों को करीब 2 हजार से अधिक मास्क व सेनेटाइजर नि:शुल्क बांटे गए। गणपत बांठिया ने ग्रामीणों से कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकारी गाइडलाइन की पालना करने एवं मास्क लगाने की अपील करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को सेवक बनकर कत्र्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवड़ी के प्रभारी डॉ ओमप्रकाश ने  श्री चम्पालाल बांठिया चेरीटेबल ट्रस्ट एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य गणपत बांठिया के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ भरत पटेल थोब, भगवती प्रसाद, भंवरसिंह आशिया भांडियावास, प्रबोधक सवाईलाल पालीवाल, जोगाराम चौधरी, रामूराम पालीवाल, संतोष गर्ग, संजय छाजेड़, महेंद्र माली, एएनएम ममता पूनिया, पन्नी चौधरी, लिछमा, मंजू, अनिता, संतोष, आशा कार्यकर्ता बदामी, शारदा सहित ग्रामीण मौजूद थे।

 

 

रिपोर्टर : गोविंद दाखा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.