देसी शराब के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही

राजस्थान : देवनगर ग्राम पंचायत सरपंच के खेत पर बनी टापरी से 21 पेटी (1008) क्वाटर अवैध देसी शराब जप्त की,18 मार्केट न्यूज सर्विस जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती ऋचा तोमर द्वारा जिले में चलाए जा रहे संगठित अपराधों की रोकथाम व अवैध कार्य जुआ सट्टा शराब अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही हेतु अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत कार्यवाही के तहत मुलजिम अनार सिंह पुत्र नाथू सिंह जाति राजपूत निवासी निपानिया दल्ला खाना पकाने के कुए पर बनी टापरी से अवैध देशी शराब की 30 पेटियां 1008 हुए बरामद किए गए।
अवैध देसी शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना बकानी ने बड़ी सफलता अर्जित की धरपकड़ अभियान अंतर्गत कार्रवाई हेतु शुक्रवार को थाना अधिकारी अशोक कुमार माय जाब्ता ब्रजराज सिंह एएसआई दुर्गाशंकर हेड कांस्टेबल विकास हेड कांस्टेबल शिवलाल कांस्टेबल भरत सिंह कांस्टेबल राकेश कुमार विकास कांस्टेबल द्वारा सायंकाल पुलिस गश्त के दौरान मुखबिर आशिकी सूचना पर मुलजिम अनार सिंह पुत्र नाथू सिंह जाति राजपूत निवासी निपानिया कला थाना बकानी के कुए पर बनी टापरी से अवैध देसी शराब की कुल 21 पेटियां जप्त की गई।
उक्त प्रकरण 19 / 54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया मुलजिम अनार सिंह राजपूत की तलाश जारी है जोकि देव नगर ग्राम पंचायत का उप सरपंच है।
रिपोर्टर : रमेश चंद्र शर्मा
No Previous Comments found.