मिशन शक्ति अभियान 5.0 में जनपद रामपुर पुलिस को प्रथम स्थान प्राप्त
रामपुर : उत्तर प्रदेश शासन के आदेश के क्रम में आयोजित मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र के निर्देशन में जनपद रामपुर पुलिस ने 22 सितम्बर 2025 से 07 अक्टूबर 2025 तक संचालित विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इस रैंकिंग में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित फोटो व वीडियो रिकॉर्डिंग, अभियान के दौरान आयोजित चौपाल, प्रशिक्षण एवं जनजागरूकता कार्यक्रम साथ ही मीडिया एवं सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा की गई सूचना सामग्री का मूल्यांकन किया गया।
रामपुर पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में उत्कृष्ट योगदान दिया गया है। यह उपलब्धि मिशन शक्ति अभियान की प्रभावशीलता तथा समाज में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जनजागरूकता को और अधिक प्रोत्साहन प्रदान करेगी।
रिपोर्टर : राजू सिंह राजपूत

No Previous Comments found.