दीपावली के शुभ अवसर पर जनपद के 211759 पात्र लाभार्थियों को मिला गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का लाभ

रामपुर :   विकास भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में दीपावली के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र महिला लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से गैस रिफिल सब्सिडी के चेक वितरित किये गये। इस दौरान उपस्थित लाभार्थियों ने लखनऊ से सीधे प्रसारित मा0 मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को सुना और योजना से प्राप्त लाभ के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। जिला पूर्ति अधिकारी श्री पूरन सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के माध्यम से महिलाओं को रसोई के धुएँ से मुक्ति मिली है तथा उनके स्वास्थ्य, पारिवारिक वातावरण और जीवन स्तर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत अब तक हजारों पात्र लाभार्थी परिवारों को निःशुल्क एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। उन्होंने बताया कि पात्र लाभार्थियों के बैंक खातों में नियमित रूप से गैस रिफिल सब्सिडी की धनराशि अंतरण की जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक राहत प्राप्त हो रही है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 45 गैस एजेन्सी कार्यरत है, जिनमें उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत अबतक 241301 कनेक्शन दिये गये हैं। इन 241301गैस कनेक्शनों के सापेक्ष 211759 कनेक्शनधारक निःशुल्क गैस प्राप्त करने हेतुु पात्र पाए गए हैं। योजना के अन्तर्गत कुल सब्सिडी 872.21 रूपयेे दी जाती है, जिसके सापेक्ष केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी 319.45 रूपये तथा राज्य सरकार   552.76 रूपये सब्सिडी के रूप में लाभार्थी को देती है।  इस दौरान लाभार्थियों ने कहा कि उज्ज्वला योजना से उन्हें घरेलू कार्यों में सुविधा के साथ-साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य का लाभ भी मिल रहा है। कार्यक्रम में विकास भवन के अधिकारीगण, गैस एजेंसी प्रतिनिधि, लाभार्थी महिलाएँ एवं अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
 
रिपोर्टर : राजू सिंह 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.