क्या बॉलीवुड में रिप्लेस होने जा रही हैं कटरीना कैफ !?
BY CHANCHAL RASTOGI
लगातार विकसित हो रहे भारतीय सिनेमा में, किसी भी डेब्यूटेंट कलाकार के लिए अपने डेब्यू से ही एक स्थायी छाप छोड़ना बहुत ही दुर्लभ है. मीडिया और फैंस के बीच एक लोकप्रिय चेहरा, राशा थडानी, आगामी फ़िल्म 'आज़ाद' के अपने डेब्यू गाने "उई अम्मा" से तहलका मचा रही हैं.
इस गाने को इसके एनरजेटिक वाइब और राशा के शानदार प्रदर्शन के लिए व्यापक प्रशंसा मिली है. इस गाने ने न सिर्फ लाखों लोगों के दिलों पर कब्जा किया है, बल्कि उन्हें देश भर में सनसनी भी बना दिया है. अमान देवगन, अजय देवगन और डायना पेंटी के साथ अभिनय करने वाली, राशा का बड़े पर्दे पर आना एक शानदार करियर की शुरुआत है.
'आजाद' का गाना 'उई अम्मा' चार्टबस्टर ट्यून्स को वाइब्रेंट ऊर्जा के साथ मिलाता है, जो दर्शकों के साथ गहराई से जुड़ता है. फिल्म की रिलीज से पहले ही, राशा ने अपने शानदार डांस मूव्स, चार्मिंग एक्सप्रेशन और ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस से नेटिजन्स को प्रभावित किया है. उई अम्मा में उनके प्रदर्शन ने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया है, जो फिल्म में उन्हें और अधिक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वही कुछ युजेर्स का यह भी कहना हैं की राशा की झलक उन्हें बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कटरीना कैफ की याद दिला रहा हैं, जो कटरीना कैफ के बेहद की मशहूर गान "चिकनी चमेली " की तरह हुबहु मिलता जुलता हैं, जिसके बाद से दर्शको के बीच राशा की उप्कमिंग फिल्म आज़ाद को लेकर बॉलीवुड गलियारों में सनसनी मच गई है.
No Previous Comments found.