बदायूं क्लब में उल्लास और गर्व के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

26 जनवरी 2022,बदायूं क्लबः बदायूं में आज गणतंत्र दिवस का आयोजन उल्लास के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी श्रीमती दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा ओ पी सिंह के साथ सबसे पहले ध्वजारोहण किया।

May be an image of 8 people, people standing and outdoors

सदस्यों ने समवेत राष्ट्गान किया।  शाइन एकेडमी के बच्चों ने ग्रुप डांस, अर्जुन प्रताप, अनिकेष जैन, आद्रिका ने गीत जबकि आगम अशेष, जयनंदनी ने डांस प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी की ओर से पोस्टर प्रतियोगिता के विजयी बच्चों, सांस्कृतिक प्रस्तुति करने वाले बच्चों एवं वरिष्ठ सदस्य श्री स्वतंत्र प्रकाश रसातोगी का का सम्मान किया गया।

May be an image of 13 people, people standing and people sitting

इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपा रंजन ने गणतंत्र दिवस केअवसर की महत्ता पर बल दिया और आने वाले चुनाव में बढ चढ कर सहभागिता की अपील की।एस.एस.पी संकल्प शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये कहा, कि ये बदायूं  क्लब अन्य शहरों के क्लब की अपेक्षा अधिक सक्रिय और साहित्यिक व सांस्कृतिक रुप से संपन्न है जो अच्छा वातावरण यहां दिखता है वो अन्य क्लब में नहीं पाया गया। उन्होंने अपील की सभी लोग अपने क्षेत्र और आस पास लोगों के सहयोगी बनें।

May be an image of 1 person, standing and outdoors

उन्होंने सदस्यों की मांग पर जहां डाल डाल पर सोने की चिडिया करती है बसेरा गाकर समां बांध दिया।इस अवसर पर क्लब के सचिव डा अक्षत अशेष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला और कहा कि क्लब को उत्कृष्ट संस्था बनाया जायेगा।

May be an image of 5 people and indoor

इस अवसर पर  मुख्य विकास अधिकारी रिषीराज, रजनीश गुप्ता, रमेश गुप्ता, डॉ. सी के जैन,  राम बहादुर व्यथित, परविन्दर सिंह दुआ, अजयपाल गुप्ता, नीरज रस्तोगी, सचिन गुप्ता, सतीश चंद्र मिश्रा, तरित माथुर, के. एल. गुप्ता, ज्ञानानंद पाण्डेय, अशोक खुराना, नितिन अग्रवाल, मुकेश माहेश्वरी, नरेश चन्द्र शंखधार, सुमित मिश्रा, अक्षज रस्तोगी, डॉ. सौरभ शंखधार,  गगनजीव वोहरा, एनुलहुदा नकवी, राजीव रस्तोगी, राहुल रस्तोगी, आनंद रस्तोगी,  क्षितिज शंखधार, मयूर गुप्ता, अरिहोत जैन, आशीष सिंघल, डॉ. आदित्यहरी गुप्ता, डी एस राठौर, आदि उपस्थित रहे। क्लब के सांस्कृतिक सचिव रविंद्र मोहन सक्सेना ने संचालन किया।
May be an image of 16 people and people standing

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.