डिप्टी सीएम ने हिनौती गोधाम में किया दो शेडों का लोकार्पण

रीवा : खबर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहां डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने हिनौती गोधाम में बेसहारा गोवंश को रखने के लिए बनाए गए दो पशु शेडों का लोकार्पण किया इस अवसर पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि बसामन मामा गो अभ्यारण और हिनौती गोधाम शासकीय स्तर पर गौ सेवा के सबसे बड़े केंद्र के रुप में विकसित हो रहे हैं हिनौती गोधाम रीवा जिले को प्राकृतिक और जैविक खेती का केंद्र बनाने में मील का पत्थर साबित होगा। गोधाम में रहने वाली 50000 से अधिक गायों के गोबर और गोमूत्र से तैयार खाद तथा कीटनाशक खेती को समृद्ध बनाएंगे।उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी तरह से विकसित होने के बाद हिनौती गोधाम शासन द्वारा निर्मित सबसे बड़ी गौशाला होगी ।इसके मास्टर प्लान के अनुसार सभी निर्माण कार्य तेजी से और समय पूरे कराएं जिससे हजारों गो वंशों को आश्रय दिया जा सके गौशाला में गायों के लिए उचित प्रबंध होने पर ही इसमें गोवंश की संख्या बढ़ाई जाए वर्तमान में गौशाला में आश्रय पा रही ही सभी गायों का उपसंचालक पशुपालन पंजीयन कराएं । निर्माण कार्यों को पूरा करने के लिए समन्वय से प्रयास करें हिनौती गोधाम को विकसित करने में हर व्यक्ति अपनी समर्थ के अनुसार योगदान दे ।गौ सेवा ही सही मायनों में ईश्वर की भक्ति है । गौवंश के मिलने वाले₹40 के अनुदान में अब₹5 गौ सेवक के लिए प्रति गाय के मान से मिल रहे हैं। गो सेवकों को नियमित रूप से भुगतान करें जिससे वे  मन लगाकर कार्य कर सके। उप मुख्यमंत्री ने अपनी पूज्य पिताजी स्वर्गीय भैयालाल शुक्ला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पिताजी की आत्मा तभी प्रसन्न होगी जब हम गोधाम का निर्माण कार्य तेजी से और समय पर पूरा कराएं । वे जो भी निर्माण कार्य अपने हाथ में लेते थे उसे ईमानदारी के साथ और पूरी निष्ठा से करते थे।

रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.