ऐतिहासिक होली मिलन समारोह एवं फाग महोत्सव का हुआ आयोजन

रीवा : सेमरिया विधानसभा अंतर्गत ग्राम बीरखाम गर्गन टोला में होली मिलन समारोह एवं फाग महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा युवा नेता एवं जिला उपाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने सम्मिलित होकर सभी अतिथि गणों को एवं क्षेत्र से आए हुए सभी श्रेष्ठ वरिष्ठ नागरिक गणों को होली की हार्दिक बधाई दी तथा कई गांव से आई फाग मण्डलियों की शानदार प्रस्तुतियां का आनंद लेते हुए गायकों का उत्साहवर्धन बढ़ाया गया वही सभी फाग टीमो को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के सदस्य एवं कृषि विभाग के सभापति योगेंद्र सिंह एवं जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 5 के सदस्य प्रतिनिधि राजा कुशवाहा एवं भाजपा के बरिष्ठ नेता जनपद पंचायत बीरखाम बार्ड के सदस्य प्रतिनिधि श्री सुरेंद्र शुक्ला एवं जिला उपाध्यक्ष देवव्रत द्विवेदी नन्हे एवं सरपंच भेलौड़ी रितेश चतुर्वेदी एवं जीवन उर्मलिया सहित सम्मानित नागरिक गण एवं माताओं बहनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए संजय द्विवेदी ने कहा कि आयोजक हमारे छोटे भाई मुनीराज शुक्ला,सोनू शुक्ला, प्रानू शुक्ला एव विमलाकर शुक्ला ,आदर्श शुक्ला ,निहाल शुक्ला, जय प्रकाश शुक्ला एवं सभी भाइयों का हृदय से आभार प्रकट करता हूँ एवं सफल आयोजन के लिए बधाई देता हूँ ।
रिपोर्टर : अर्जुन तिवारी
No Previous Comments found.