विगत दिनों पूर्व हुजूर तहसील कार्यालय में हुए मामले में पीड़ित ही बना आरोपी

रीवा- ख़बर मध्यप्रदेश के रीवा जिले से है जहां पर रीवा जिले के हुजूर तहसील में विगत दिनों पूर्व शिक्षक दामोदर द्विवेदी निवासी लोही के साथ तहशीलदार आरपी त्रिपाठी के द्वारा अभद्रता करने का मामला सामने आया है! जिसमे शिक्षक दमोदर के द्वारा बताया गया कि तहसीलदार हुजूर आरपी त्रिपाठी के द्वारा जमीनी प्रकरण में आदेश करने के लिए बुलाया गया था!जब हम तहसील कार्यालय पहुंचते हैं तो तहसीलदार उठकर अपने चैंबर से बाहर निकल आते हैं और मेरे द्वारा उनकी गाड़ी के पास आकर बोला जाता है कि सर आदेश करने के लिए आपने बोला था इतना कहते ही तहसीलदार आग बबूला हो जाते है और शिक्षक से अभद्रता एवमं गाली गलौज देते हुए धक्का देने का प्रयास करते है ,रीवा जिले में काफी भ्रष्टाचार चल रहा है अधिकारियों की तानाशाही के चलते आए दिन किसानों एवं शिक्षक के ऐसे मामले सामने आते रहते हैं! आपको बता दें कि लगातार पिछले 7 वर्षों से हुजूर तहसील में अंगद की तरह पांव जमाए हुए हैं तहसीलदार आरपी त्रिपाठी ,कुछ स्थानीय किसानों की माने तो तहसीलदार के द्वारा बोला जाता है कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है अगर वहीं पीड़ित शिक्षक एवं किसान की मानें तो पीड़ित शिक्षक के द्वारा मीडिया से अपनी पीड़ा को बयां करते हुए बताया गया कि विगत दिनों पूर्व में जमीनी प्रकरण के मामले में हुजूर तहसील आए हुए थे जहां उनके द्वारा बताए गए कि मुझे तहसीलदार आरपी त्रिपाठी ने खुद ही तहसील में बुलाया था मेरे पक्ष में आदेश करने के लिए मगर जब वह अपने चेंबर से जाने लगे तो मैं धीरे से जाकर उनसे पूछता हूं कि साहब क्या हुआ हमारे मामले में तो वह भड़क गए और अभद्रता करने लगे और धक्का देने का प्रयास किए हैं ! यह कोई आम बात नहीं आए दिन ऐसे मामले तहसील कार्यालय हुजूर आरपी त्रिपाठी के मामले सामने आते हैं आखिर क्या वजह है कि ऐसे तानाशाही अधिकारी के रवैया को प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा आखिर कब तक जनता ऐसे तानाशाही अधिकारी का रवैया झेलेगी ??

संवाददाता -अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.