देश की रक्षा करते गोली खाने वाला नहीं हो सकता देशद्रोही:राजीव सिंह शेरा अधिवक्ता

रीवा- खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से हैं जहां इन दिनों केंद्रीय जेल रीवा चर्चा का विषय बना हुआ है जेल में बंदियों को दी जाने वाली यातनाएं और बंदियों से अवैध रूप से रुपए की वसूली करने का मामला ठंडा नहीं हुआ है 2 महीने पूर्व कमांडो अरुण गौतम जेल से रिहा होकर जेल के अंदर का सारा सच मीडिया के सामने रख लिया जनवरी में जेल से रिहा होते समय कमांडो अरुण गौतम को अच्छे आचरण के लिए जेलर द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है और इसके बाद जेल की अस्पताल में पदस्थ फार्मासिस्ट द्वारा कमांडो अरुण गौतम के खिलाफ एक शिकायत की जाती है जिसमें उनको जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और अभद्रता करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही गई है। सबसे ताजुब की बात तो यह है कि जब फार्मासिस्ट के साथ ऐसी घटना घटी थी तो उन्होंने घटना होने की महीने भर बाद शिकायत क्योंकि और जेलर ने कमांडो अरुण गौतम को अच्छे आचरण के लिए प्रशस्ति पत्र क्यों दिया लिहाजा आज आजाक थाना से जारी नोटिस पर कमांडो अरुण गौतम के साथ आए उनके अधिवक्ता राजीव सिंह शेरा ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर खुलकर जवाब दिया!

संवाददाता अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.