गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

रीवा-विधायक गुढ़ नागेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गुढ़ क्षेत्र में मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित फसल में नुकसान का जायजा लिया।इस दौरान विधायक गुढ़ ने विधानसभा क्षेत्र के ओलावृष्टि प्रभावित गांव डढ़वा बरसैता भदवार गुढ़वा भटीगँवा रागनियां आदि गांव का दौरा कर हालातों का जायजा लिया एवं किसानों से सहानुभूति पूर्वक मिले।उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुई ओलावृष्टि और बारिश से गुढ़ क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के गांव काफी प्रभावित हुए हैं,जिसको लेकर अधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के निर्देश दिए है।इससे प्रभावित किसानों को 2 महीने के भीतर प्रभावित फसल का मुआवजा मिल सके।इस दौरान विधायक गुढ़ ने कहा कि राज्य सरकार बेमौसम बरसात व ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को राहत के लिए प्रयासरत है।प्रकृति की मार से किसानों को हुए नुकसान का सही आंकलन जरूरी है, अधिकारियों का कर्तव्य बनता है कि वे फील्ड में जाकर किसानों के बीच गिरदावरी करें।इस कार्य में कोई कोताही न बरतें। गौरतलब है कि अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण गुढ़ क्षेत्र में ओलावृष्टि से रबी की फसल को काफी नुकसान हुआ है इस दौरान विधायक गुढ़ के साथ तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा औराई जितेंद्र सिंह बघेल पटवारी संदीप शुक्ला निजी सचिव ढिल्लन सिंह विष्णु सिंह नीलमणि मिश्रा आलोक परासी सहित अन्य हल्का के पटवारी एवं किसान एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.