खराब हुईं फसलों की तत्काल भरपाई करे सरकार

मध्यप्रदेश : रीवा सिरमौर विधानसभा के समाजसेवी बीडी पाण्डेय ने जवा में प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि बारिश और ओले की वजह से पूरे जवा तहसील के किसानों की पूरी फ़सल बर्बाद हो गई है वर्षों की रखी गाढ़ी कमाई किसान इस फसल में लगाया था की जब फ़सल आयेगी तो इससे कुछ थोड़ी बहुत आमदनी होगी लेकिन किसानो के सपनो को बारिश और ओला ने पूरी तरह से चकना चूर कर दिया और किसानो की हालत एक दम खराब हो गई है।

किसान इस फ़सल के लिए आवारा पशुओं से रात दिन रखवाली कर उसको बचा कर उसको सुरक्षित करने का प्रयास कर रहा था लेकिन अब किसान की 20 प्रतिशत फसल भी नही बची है जिन गावो में ओला का कहर पड़ा है उनमें जवा नगमा सितलहा खरपटा लुक भानिगवा जनकहाई कटंगी देवखर कोनी इटमा भड़रा रौली अतरैला मदरी वीरपुर खाझा रिमारी चंपागढ़ रामबाग शिवपुर भिटौहा बड़ाछ डगडैया गढवा जवा भखरवार पथरौडा सहित गावो की किसानो की फ़सल पूरी तरह से चौपट हो गई है अगर सरकार जल्द से जल्द सर्वे करवा कर किसानो को सहायता राशि नही प्रदान करती है तो हम भी किसान है।

सभी किसान साथियों को लेकर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगे वही भाड़रा में ओला पड़ने से किसान की मौत होने पर समाजसेवी बीडी पाण्डेय ने कहा कि मृतक किसान के परीजनो को सरकार कम से कम 10 लाख सहायता राशि प्रदान करें जिससे किसान के परिवार की समुचित व्यवस्था हो सके इस मौके पर उनके साथ जनपद सदस्य प्रबल पांडेय अरुण मिश्रा विनोद मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।

संवाददाता : अर्जुन तिवारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.