ठेकेदार के द्वारा प्रतिबंध के बावजूद भी कराया जा रहा बोर

रीवा-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जवा पेट्रोल पंप के पास भक्ता गांव में बन रहे हॉस्टल में ठेकेदार के द्वारा बिना अनुमति के बोर कराया जा रहा है जबकि कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प ने गर्मी में जल स्रोत के गिरने की आशंका  को देखते हुए पूरे जिले में बोर कराने में प्रतिबंध लगा दिए है इमरजेंसी होने पर कलेक्टर रीवा एवं एसडीएम के अनुमति के बाद ही बोर करा सकते  है लेकिन भक्ता गांव में बिना अनुमति के ठेकेदार के द्वारा बोर कराया जा रहा है ऐसा लोगो का कहना है यदि ऐसा है तो कलेक्टर रीवा के आदेशो की अबहेलना है!

संवाददाता- अर्जुन तिवारी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.