फतेहपुर पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव को जन जागरूकता रैली निकाली

फतेहपुर पुलिस ने कोरोना संक्रमण से बचाव को जन जागरूकता  रैली निकाली

यमराज के भेष में युवक ने सड़क पर   उतरकर कर लोगों को किया जागरूक।

दुकानदार स्वयं भी मास्क का प्रयोग करे, बगैर मास्क लगाए ग्राहकों को सामान ना दे।   एसओ फतेहपुर

छुटमलपुर: देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कस्बे में शुक्रवार को यमराज ने अपनी कोरोना सेना के साथ सड़क पर जागरूक अभियान चलाकर लोगो से अनिवार्य रूप से मास्क पहनने एवं वैक्सीन लगवाने तथा दो गज की दूरी बनाए रखने के साथ ही बेवजह सड़कों व बाजारों में ना घूमने की चेतावनी दी।

थानाध्यक्ष फतेहपुर मनोज चौधरी की अगुवाई में यमराज का रूप धारण कर स्थानीय युवक मुकुल अग्रवाल ने अपनी कोरोना सेना के साथ सड़क पर उतर लोगो को कोरोना जैसी भयंकर बीमारी के प्रति लोगो को सचेत किया। उन्होंने घरो में रहने ,बेवजह बाजारों व सड़कों पर ना घूमने की अपील करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंस एवं मास्क लगाकर ही हम कोरोना को मात दे सकते है। कहा कि कोरोना संक्रमण ने बहुत से परिवार उजाड़ दिए हैं और अब दूसरी लहर में लोगो को अपनी चपेट में ले लिया है।  यदि आप अपनी और अपने परिवार की सलामती चाहते हैं तो कोविड-19 के नियमों का  कड़ाई से पालन करें। थानाध्यक्ष मनोज चौधरी ने चेतावनी देते हुए  कहा कि दुकानदार भाई खुद भी मास्क का प्रयोग करें और  बाजार में बगैर मास्क के आने वाले ग्राहकों को भी सामान ना दे। तथा पुलिस का सहयोग करें। इस दौरान एसआई दीपचंद, एसआई सतेन्द्र कुमार, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष मांगेराम शर्मा व राजेश राणा ,राजीव शर्मा, विकास गुप्ता, चौधरी कविराज ,संदीप रुहेला,अशोक गुप्ता , रविस सैनी आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्टर : प्रदीप

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.