साइकिल रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन किया

सहारनपुर : तल्हेड़ी  बुजुर्ग क्षेत्र में संस्कार भारती कान्वेंट स्कूल में कक्षा पांच व कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं ने साइकिल रेस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। प्रधानाध्यापक आदेश त्यागी ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया,और उसके उपरांत उत्साह पूर्वक साइकिल रेस में जोश के साथ साइकिल रेस  का प्रदर्शन दिखाते हुए कक्षा पांच के छात्र अर्जुन, कक्षा छह से सौरव, कक्षा सात से संजय व सादीन और कक्षा आठ से सारिका त्यागी व बिलाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।साइकिल रेस में द्वितीय स्थान पर कक्षा पांच से रितिक व आयुषी, कक्षा छह से सादान,कक्षा सात से कुणाल व विवेक शर्मा और कक्षा आठ से हर्ष और सलमान ने मारी बाजी, और साइकिल रेस में जोश के साथ अपना दमखम दिखाने वाले तृतीय स्थान पर कक्षा पांच से वर्णिका, कक्षा सात से अंशिका तथा कक्षा आठ से आकार व आबिदा रहे।सभी छात्र छात्राओं ने हुई साइकिल रेस प्रतियोगिता में अपना-अपना हुनर दिखाते हुए अव्वल दर्जा प्राप्त किया।

साइकिल रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ नवनीत शर्मा व दीपांशु ने किया।इस अवसर पर संस्कार भारती के प्रधानाध्यापक आदेश त्यागी ने साइकिल रेस प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की,उन्होंने बताया कि साइकिल व अन्य क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों को नई ऊर्जा प्राप्त होती है,आगे चलकर यही बच्चे जिला स्तर व प्रदेश स्तर पर कोई भी क्रीड़ा प्रतियोगिता होगी तो अव्वल आकर स्कूल का नाम रोशन करेंगे। प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए उन्होंने समस्त स्टाफ की सराहना करते हुए उनका आभार प्रकट किया। अध्यापक अंजलि त्यागी, रुचि शर्मा, सुनील कुमार व समस्त स्कूल स्टॉप उपस्थित रहे।

रिपोर्टर :  मोनू कश्यप

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.