देवीकुण्ड रोड पर बेवजह बाईको पर घूम रहे युवको पर चला -पुलिस का डंडा, युवको में मचा हडकंप

देवबंद: पुलिस क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर रेलवे रोड चौकी प्रभारी ने असमाजिक तत्वो पर नकेल कसने के उददेश्य से देवीकुण्ड रोड पर बेवजह घुम रहे आवारा किस्म के युवकों की वाहन चैकिंग की तथा बिना कागजात के बाईक लिए घुम रहे वाहनो का चालान व सीज किए तथा कुछ को चेतावनी देकर छोडा। पुलिस की इस कार्यवाही से देवीकुण्ड रोड पर घुम रहे आवारा किस्म के युवकों में हडकंप मच गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी के दिशा निर्देश पर शुक्रवार को रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी नरेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने देवीकुंड रोड पर आवारा किस्म के युवकों को जमकर सबक सिखाया। इस दौरान पुलिस ने सड़क पर बेवजह घूम रहे युवकों की जमकर क्लास भी लगाई। इसके अलावा भविष्य में सड़कों पर बेवजह घूमने को लेकर कार्रवाई की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। गौरतलब हो कि देवीकुंड रोड पर राजकीय डिग्री कॉलेज होने के चलते आवारा किस्म के युवाओं के अलावा व असामाजिक तत्व हर समय इधर-उधर मंडराते रहते हैं। जिसके चलते स्थानीय लोगों की शिकायत पर शुक्रवार को पुलिस ने देवीकुंड रोड स्थित शहीद पार्क, मेला मैदान और श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर प्रांगण के आसपास संघन चेकिंग अभियान चलाया। बेवजह बाईकों पर घूम रहे युवकों की कागजात की भी जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने कई बाइक सीज भी कर दी। रेलवे रोड पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर देवबंद के लोगों ने धन्यवाद करते हुए पुलिस से सक्रियता के साथ ऐसे अभियानों को चलाने की मांग की।
-असामाजिक तत्व पर होगी सख्त कार्यवाही: सीओ
देवबंद: पुलिस क्षेत्राधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया देवीकुंड रोड पर लगातार पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके अलावा मंदिर के पुजारियों से भी मुलाकात कर उन्हें संदिग्ध लोगों के बारे में जानकारी देने की बात कही गई है। उन्होंने कहा असामाजिक तत्व पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्टर: मोनू कश्यप
No Previous Comments found.