ग्राम पंचायत भटपुरा मे सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया

सहारनपुर :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एंव स्वास्थ्य विभाग के दुवारा चलाये जा रहे कार्यक्रम सास बहू बेटा सम्मेलन का आयोजन आज ग्राम भटपुरा, मे किया गया।  इस सम्मेलन मे सास बहू बेटे के बीच समन्वय इस्थापित करने व उनके अनुभव साझा किये गये ,वहीं सभी महिलाओं ने अपने अपने विचार एक दुसरे से साझा किए किस तरह से हमे सास की देखभाल व उनकी सेवा करनी चाहिए, एवं सास को भी बहू के साथ किस तरह सहानुभुति से पेश आना चाहिए इसी कार्यक्रम के द्वारा ANM शशि ठाकुर द्वारा परिवार नियोजन के बारे मे भी समझाया गया, किस तरह से दो बच्चों मे अन्तर रखना है व अपने आपको बिमारियों से सुरक्षित रखना है, साथ ही टीकाकरण के प्रति भी क्षेत्र वासियो को जागरूक किया गया एवं संचारी रोग नियंत्रण के बारे में भी चर्चा करी गई वहीं इस प्ररोग्राम के दुवारा सास बहू बेटा और 20 महिलाओं को सम्मानित भी किया गया, गर्भवती महिला को शगुन किट वितरित की गयी, वहीं महिला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमे कुछ महिलाओं को पुरस्कृत भी किया गया इस मौके पर ग्राम प्रधान शहजादी ग्राम प्रधान पति इजहार अहमद, शशि ठाकुर ANM, आशा सुमन ,ममतेश ,आंगनबाड़ी पिंकी, पंचायत सहायक गुलिस्तां, रसिला  आदि महिलाएं मौजूद रही l

रिपोर्टर : आसिफ

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.