विद्युत आपूर्ति ना मिलने पर उधमियो में रोष

सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां एक और एमएसएमई को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर पर ले जाने के लिए कृत संकल्प है वही सहारनपुर का विद्युत विभाग उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मिशन को पलीता लगा रहा है विद्युत आपूर्ति सुचारू न मिलने के कारण देहरादून रोड व जनता रोड पर स्थापित कामधेनु औद्योगिक क्षेत्र सहित देहरादून रोड व जनता रोड पर स्थापित अन्य औद्योगिक इकाइयां उत्पादन नहीं कर पा रही हैं।

जिसको लेकर कांटेक्ट लेबर भी काफी परेशान है साथ ही उत्पादन ना होने पर जहां औद्योगिक इकाइयों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है तो वही सरकार को राजस्व हानि भी हो रही है, इसको लेकर उद्यमियों में भारी रोष है कामधेनू औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों सहित लघु उद्योग भारती के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील सडाना ने समस्या के समाधान को लेकर लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता से संपर्क साधा है तो लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने जब अधीक्षण अभियंता से विद्युत आपूर्ति कराए जाने की मांग की तो उस पर विद्युत अधिकारी ने कहा कि विभाग में कर्मचारियों की हड़ताल चल रही है।

ऐसे में विद्युत आपूर्ति की जानी संभव नहीं है जिसको लेकर लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष अनुपम गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित विद्युत मंत्री को भी शिकायत दर्ज कराने की बात कही है उन्होंने कहा कि विद्युत अधिकारियों के इस तरीके के रवैया से साबित होता है कि विभाग यह चाहता है कि उधमी निजीकरण की वकालत करें।


रिपोर्टर : नसीम अहमद 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.