फौजी मॉर्डर कांड में शामिल एक आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल।

सोनवर्षा राज (सहरसा) प्रखंड के काशनगर ओपी क्षेत्र में अब दिखने लगा ओपी प्रभारी विनोद कुमार का कानूनी फरमान, मौरा के फौजी हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के काशनगर ओपी स्थित मौरा गांव निवासी फौजी नारद महतों रिटायर होने के बाद सिमरी बख्तियारपुर में गेट मेन के पद पर कार्यरत थे। बीते वर्ष 20/02/2020 की रात्रि को सिमरी बख्तियारपुर से घर लौटने के दौरान भस्ती और बिंदटोली के बीच पुला के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया और बाईक बीआर 19 एन 0866 लेकर फरार हो गया था। काशनगर ओपी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि फौजी हत्याकांड का मुख्य आरोपी साधुशरण महतों पिता रमसिया महतों ग्राम मौरा थाना सोनवर्षा राज (काशनगर ओपी) जिला सहरसा को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर काशनगर ओपी, थाना कांड संख्या 29/20 दिनांक 20/02/2020 धारा 147,148,149,341,302,379, 506 लागू कर जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि गोली मारने के बाद अपराधी मृतक फौजी की बाईक हीरो ग्लैमर बीआर 19 एन 0866 लेकर भागने में कामयाब हुए थे, जिसकी बरामदगी नहीं हुई है, छानबीन जारी है।

रिपोर्टर :-मनोज कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.