प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मैं लेट तक डॉक्टर नहीं आने से मरीजों के बीच मचा हड़कंप


सोनबरसा राज (सहरसा)सोनवर्षा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार के सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक ओ पी डी रुम में डाक्टर नहीं रहने के कारण आम मरिज को हुआ परेशानीl  जबकि बुधवार को रोस्टर के हिसाब से डाक्टर उदायानंद पासवान का डियुटी था वहीं मंगलवार को डाक्टर संजय कुमार शर्मा का डियुटी था जिसके कारण सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक डाक्टर नहीं रहने के कारण ए एन एम बोरनिका एक्का के द्वारा सुबह आठ बजे से लेकर दस बजे तक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ए एन एम के भरोसे पर चल रहा था वहीं करोना भैक्सीन रूम साढे दस बजे तक रूम बन्द रहने के कारण करोना भैक्सीन लेने वाले मरिज को इन्तजार करना पड़ा वहीं स्वास्थ्य केंद्र में गार्ड के डियुटी पर पांच गार्ड तैनात हैं

लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में एक भी गार्ड डियुटी पर नहीं मिलेगा जबकि भैक्सीन रुम में डियुटी पर तैनात रितु राज नितिश कुमार पदस्थापित है वहीं डाक्टर दस बजे के बाद डाक्टर लक्षमण कुमार ने  डाक्टर उदायानंद पासवान के बदले में काम कर रहे थे इससे साफ साफ स्पष्ट होता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्हा वही स्वास्थय प्रबंधक  महबूब आलम के लापरवाही पर सवाल खड़ा होता है की स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में कचरा का अंबार लगा हुआ है  वहीं सरकार स्वचछता के लिए अभियान चला कर हर ईन्सान को स्वचछ रहना चाहिए लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लापरवाह कर्मचारी के कारण कचरा लगा हुआ रहता है

वहीं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक कविता कुमारी व बी एम एन ई  ऐक्कीस फरवरी को स्वास्थ्य केंद्र आने पर यह दो कर्मचारी का हाजरी सही खाली था वही 17 मार्च को हाजरी बही देखने पर पता चला कि वह खाली जगह को हाजरी बना हुआ पुर्ण पाया गया वही आठ बजे से दस बजे के दौरान दवाई काउंटर खुला था जिसमें प्रमोद उपाध्याय रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अरूण कुमार राम प्रसव गृह मै ए एन एम बोरनिका एक्का के भरोसे पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चल रहा था ईस बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जो डाक्टर ससमय डाक्टर नहीं पहुंचा ईस डाक्टर पर विभाग को लिखा जाऐगा वहीं हाजरी बही में हाजरी बनाने का मामला पर कार्रवाई की जाऐगी

संवाददाता : मनोज कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.