सेन्ट्रल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार योजना प्रशिक्षण संस्थान का आज हुआ समापन

शाहपुर : सेन्ट्रल बैंक द्वारा संचालित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बैतूल द्वारा सामान्य उधमिता विकास के अंतर्गत बकरी पालन प्रशिक्षण दिनांक 8/7/2024 से 13/7/2024 तक 6 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आज समापन समारोह अयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह में 33 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला अग्रणी प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक श्री एस के सिंह उपस्थित रहें, इस दौरान उन्होनें प्रशिक्षणार्थियों का उत्साह वर्धन, शुभकामनाऐं देते हुये बैंक द्वारा ऋण प्राप्त, कर व्यवसाय करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुरनमंद बनाया जाये। फेकेल्टी सोनम धोटे ने बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम मुर्गी पालन,सेलफोन मरम्मत, मशरूम फार्मिंग, डेयरी फार्मिग एवं वर्मीकम्पोस्ट मेकिंग, बकरी पालन,फोटोग्राफी वीडियोग्राफी, अगरबत्ती निर्माण और महिलाओं के लिए सिलाई व ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन आदि कोर्सों की जानकारी दी। उन्होनें कहा कि आर.सेटी. में सभी प्रकार का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किये जाते है, जिसमें ग्रामीण बेरोजगार व्यक्ति ट्रेनिंग लेकर अपना कोई भी स्वरोजगार व्यवसाय शुरू कर सकता हैं और आर.सेटी. बैंक से ऋण दिलाने मे भी सहायता करते हैं, सेन्ट्रल बैंक आर.सेटी.संस्थान से ट्रेनिंग लेकर हजारों बेरोजगार व्यक्तियों ने अपना व्यवसाय कर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। इस दौरान मस्टर ट्रेनर कृष्णा उदयपुर, ग्राम पंचायत सरपंच कमल धुर्वे, सचिव भग्गू शीलू ,ग्रामीण चन्द्रबली ढाकरे ,सहायक सचिव महेश बामने,मोबाईलेजर राजेंश काडोपे दिपेश हातथिया आदि उपस्थित रहें।

 

रिपोर्टर : राजकुमार बारसे 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.