वारिसनगर जाने के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी प्रशांत कुमार पंकज को पहनाया जीत का माला
समस्तीपुर : दलसिंहसराय उजियारपुर विधानसभा में एनडीए की पांचों पार्टियां मजबूती के साथ एकजुट है। चुनाव को लेकर घर घर जाकर सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, नित्यानंद आदि नेताओं पर विश्वास करने वाले भाजपा के लोग पूरे समर्थन और समर्पण के साथ हमारे साथ हैं। उक्त बातें उजियारपुर के एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी प्रशांत पंकज ने अपने आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया शनिवार 1 नवम्बर को दलसिंहसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होने जा रहा है, इस दौरान शहर के बाजार समिति मैदान में उनके द्वारा आम सभा को संबोधित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने आम लोगों से आम सभा मे भारी संख्या में भाग लेने की अपील किया। आम सभा की तैयारी जोर शोर से चल रही है। जिसमें एनडीए के सभी कार्यकर्ता व नेता उपस्थित रहेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान जदयू के उजियारपुर प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णदेव राय, भाजपा के राम दुलार चौरसिया, गौरी शंकर सहित अन्य नेता मौजूद थे। वहीं आम सभा स्थल का निरीक्षण यूपी के कन्नौज से भाजपा के सांसद सुब्रत पाठक, भाजपा के जिलाध्यक्ष शशिधर झा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष गीता देवी, एसडीओ किशन कुमार, एसडीपीओ विवेक शर्मा सहित अन्य के द्वारा किया गया। इधर वारिसनगर जाने के क्रम में स्थानीय डैनी चौक जीरो माइल पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज को जीत का माला पहनाकर आशीर्वाद दिया। साथ ही स्वागत में पूर्व से खड़े लोगों व कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए एनडीए के पक्ष में मतदान करने का अपील किया।
रिपोर्टर : प्रवीण प्रकाश

No Previous Comments found.