जेवरात और नगदी छितई मामले में प्राथमिकी दर्ज, तीन नामजद, दो गिरफ्तार
समस्तीपुर : विभूतिपुर थाना क्षेत्र के केराई वार्ड संख्या चार निवासी सुनील कुमार सिंह की पत्नी नंदनी कुमारी ने विभूतिपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि 29 अक्टूबर की संध्या के करीब 6:00 बजे में वे अपने मायके यमुनाटार से ससुराल केराई आ रही थी, इसी दरमियान जमुनिया बरगद के पास काला रंग का पल्सर 200 सीसी जिस पर तीन व्यक्ति सवार था। तीनों व्यक्ति के द्वारा मुझे रोक कर हथियार का भय दिखाकर गले से मंगलसूत्र और पर्स में रखे ₹3500 नगद छीन लिया गया। मेरे द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीणों द्वारा दो व्यक्ति को पकड़ लिया गया और एक व्यक्ति जो मोटरसाइकिल चला रहा था वह फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सोनू कुमार पिता मनोज महतो ग्राम घटोत्तर वहीं दूसरा ने अपना नाम विजय कुमार रामजी दास ग्राम मिर्जापुर दोनों थाना रोसड़ा बताया एवं मौजूद स्थानीय ग्रामीणों ने पड़कराए दोनों व्यक्ति सेकराई से पूछताछ की तो दोनों ने तीसरी फरार व्यक्ति का नाम गोविंद राय पिता महेश राय ग्राम मोहम्मदपुर सकरा थाना विभूतिपुर बताया। दोनों ने जेबरात और नगदी के बारे में पूछताछ करने पर बताया कि मोटरसाइकिल सवार गोविंद ही जेबरात और पैसा लेकर फरार हो गया। बिना नंबर के मोटरसाइकिल और दो व्यक्ति को ग्रामीणों ने पड़कर थाना को सूपुत्र कर लिए दिया। इस मामले में थाना अध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फरार गोविंद राय कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
रिपोर्टर : राजेश कुमार

No Previous Comments found.