नुक्कड़ नाटक के माध्यम से 91 मतदान केंद्र पर चला मतदाता जागरूकता अभियान।
समस्तीपुर विभूतिपुर : लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनाने के उद्देश्य से विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में स्थित 91 मतदान केंद्र पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान शनिवार को संपन्न हुई। यह अभियान जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप कोषांग के निर्देशन में संस्था दूर देहात के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक और गीतों के माध्यम से संचालित किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया गया। विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र में आज मध्य विद्यालय चकहबीब, +2 श्री रामजी झा स्मारक आदर्श उच्च विद्यालय चकहबीब , प्राथमिक विद्यालय मुस्तफापुर वार्ड 07 एवं आंगनवाड़ी केंद्र भवन मुस्तफापुर वार्ड 09 में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। ग्रामीणों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में हुए इन कार्यक्रमों में उत्साह और जोश देखने लायक था। संस्था दूर देहात की टीम में रामाश्रय दास, प्रहलाद शर्मा, राज कुमार प्रिंस, रिंकू राणा, नूतन कुमारी, राजीव कुमार, हरे राम पासवान, विक्रम दास, कुमार गौरव, अवनीश कुमार आदि कलाकारों ने अपने अभिनय और गीतों के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि लोकतंत्र में प्रत्येक वोट का महत्व होता है। उन्होंने कहा कि मतदान केवल अधिकार ही नहीं, बल्कि यह नागरिकों का कर्तव्य भी है, जिसे निभाकर ही हम मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने एक नाटक प्रस्तुत किया जिसमें दिखाया गया कि एक वोट की अनदेखी कैसे समाज और देश की दिशा बदल सकती है। पहले मतदान, फिर जलपान के संदेश से लोगों को प्रेरित करते हुए कलाकारों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे मतदान के दिन अपने परिवार, मित्रों और पड़ोसियों को भी मतदान केंद्र तक अवश्य लेकर जाएँ। संस्था के सचिव प्रभु नारायण झा ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदान प्रतिशत में वृद्धि लाना है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में जानकारी के अभाव या लापरवाही के कारण लोग मतदान से वंचित रह जाते हैं। इसलिए संस्था नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत और संवाद के माध्यम से मतदाताओं में जागरूकता फैलाने का कार्य कर रही है। झा ने यह भी कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए हर नागरिक का सहयोग आवश्यक है। यदि प्रत्येक पात्र मतदाता मतदान केंद्र तक पहुँचता है, तो न केवल लोकतांत्रिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी बल्कि जनप्रतिनिधियों की जवाबदेही भी बढ़ेगी। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि इस तरह के जन-जागरण कार्यक्रम से लोगों में मतदान को लेकर नई ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना पैदा होती है। विद्यालयों में विद्यार्थियों ने भी मतदान के महत्व पर अपने विचार साझा किए और भविष्य में जिम्मेदार मतदाता बनने का संकल्प लिया। इस प्रकार, शिवाजीनगर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में हुए नुक्कड़ नाटकों ने लोगों के मन में लोकतंत्र के प्रति नई चेतना और जागरूकता की भावना जगाई। आगामी चुनाव में अधिक से अधिक मतदान कर, लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्टर : राजेश कुमार

No Previous Comments found.