एनडीए प्रत्याशी प्रशांत पंकज के समर्थन में रोड शो का आयोजन
समस्तीपुर - दलसिंहसराय उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रत्याशी प्रशांत कुमार पंकज के समर्थन में एनडीए समर्थकों ने अपने प्रत्याशी के साथ रोड शो किया और 6 नवम्बर को अधिक से अधिक संख्या में एनडीए के पक्ष में मतदान करने का अपील किया। इस रोड शो के द्वारा उजियारपुर क्षेत्र के महिसारी, चंदौली, लोहागीर, रेवाड़ी, चैता दक्षिणी, वीरनामातुला, दढिया मूरियारो अंगारघाट, पतैली, देसुआ, मालती, रायपुर, निकसपुर, नाजिरपुर आदि पंचायतों का सघन दौरा किया। रोड शो में मुख्य रूप से शामिल एनडीए समर्थकों में रामदुलार चौरसिया, शोभा कान्त राय, कृष्णदेव राय, उत्तम राय, धनेश्वर महतो, कृष्ण मोहन राय, सोनू साहनी, जय नारायण पासवान, गणेश राय, मुकुल सिंह, वीर बहादुर राय,अरुण सिंह, राजकुमार सिंह, प्रदीप कुमार सहित अन्य थे।
रिपोर्टर - प्रवीण प्रकाश

No Previous Comments found.