नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वधान से युवा क्लब विभूतिपुर की ओर से हुआ दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन।

समस्तीपुर : विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के खोकसाहा बाजार स्थित कमांडो भर्ती ट्रेनिंग सेंटर में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर के तत्वधान में युवा शक्ति क्लब विभूतिपुर के द्वारा दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रूपांजलि कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य विपिन चौधरी, पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा, पुलिस पदाधिकारी शकील अहमद के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू व संचालन समाजसेवी अमरजीत ठाकुर ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख रूपांजली कुमारी ने प्रतियोगिता में भाग लेने आए प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहीं जीतने के लिए हारना आवश्यक है हारने के लिए खेलना अति आवश्यक है, जिंदगी की दौड़ में जो खेल नहीं सकता वह हार और जीत की कल्पना नहीं कर सकता है ,अगर जीतने का लक्ष्य हो तो हारने और खेलने की तमन्ना रखकर अपना कदम आगे बढ़ाए सफलता आपके कदम चूमेगी । वही आज के समय में खेलकूद के माध्यम से युवा दुनिया में अपना परचम लहरा रहे है। खेलकूद के कारण रोजगार के और भी अनेक वातायन खुले हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिताओं के आयोजन प्रत्येक पंचायतों पर होने चाहिए। वही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू ने कहा कि खेलकूद से हमारा शरीर शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से मजबूत होता है एवम् सामाजिक जीवन में अनुशासन लाता हैं। खेल भावना के साथ युवा अपने समाज एवम स्वयं में बदलाव लाने में अग्रसर रह सकते है ।तदोपरांत आगत अतिथियों ने कबड्डी प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन करते हुए सभी खिलाड़ियों से परिचय जानकर उनको उत्साहित किया।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक केशव बाबू ने कहा कि प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए जाएंगे।प्रतिभागियों को सम्मान जाप प्रमुख पप्पू यादव के हाथों किया जाना है।मौके पर विभूतिपुर थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद शकील अहमद ,पर्यावरण प्रेमी त्रिपुरारी झा, समाजसेवी शंभू ठाकुर ,महेश कुमार, जितेंद्र रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर: राजेश कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.